गोगरी.
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 बाइपास स्थित महर्षि मेहीं आश्रम जमालपुर निवासी बिनोदानंद बाबा उर्फ बिनोद चौधरी ने सतसंग मंदिर जमालपुर पर असामाजिक तत्वों के द्वारा कब्जा करने व कमरे में रखे सामान की चोरी के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करने की गुहार पुलिस उप निरीक्षक बेगूसराय से लगायी है. इस संबंध में बिनोद चौधरी ने डीआइजी को आवेदन दिया है. बताया कि 20 अप्रैल को मेहीं आश्रम जमालपुर से अरुण कुमार, नरेंद्र वर्मा, ब्रह्मदेव मंडल, गोलू कुमार, जयप्रकाश साह, हीरा मंडल, जनार्दन यादव आदि ने आश्रम सतसंग मंदिर को कब्जा कर लिया गया है. इसमें कुछ लोग रिटायरमेंट के बाद अपना कमाने का धंधा बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस सतसंग मंदिर का मुख्य पुजारी हूं. इस सतसंग मंदिर बनाने में पूरा जीवन लगा दिया. मैंने वृहद प्रोग्राम करवाने के लिए गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आदेश प्राप्त किया था एवं पुलिस बल शांति व्यवस्था के लिए आदेश प्राप्त कर चुका था, लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि कुछ दिनों के लिए रुक जाइए. उन्होंने कहा कि मैंने सामियाना, बर्तन, ग्लास, कुर्सी, टेबल, भंडारा का सामान सब लाकर मंदिर परिसर में व मंदिर की एक कक्ष में रखा था. मेरा प्रोग्राम रुकवा कर उपरोक्त लोगों के द्वारा प्रोग्राम करवाया गया और मेरा सारा सामान लूट लिया. उन्होंने आवेदन में कहा है कि उपरोक्त लोगों के द्वारा बार-बार प्रत्येक वर्ष पांच लाख मांगा जाता है. उपरोक्त आरोपों ने सभी आरोप को बेबुनियाद बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है