नरपतगंज/खगड़ियाः प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में बुधवार को राजद सुप्रीमो लाल प्रसाद यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लाल कृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान पर निशाना साधा.
इधर, खगड़िया के संसारपुर मैदान में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झोपड़ी और कमल के गठजोड़ से सावधान रहना. नीतीश को तो समझ ही चुके हो कि वे बबूल के पेड़ हैं. सभा के दौरान लालू के निशाने पर सिर्फ विरोधी ही रहे. उन्होंने कहा कि कभी रामविलास भाई कहा करते थे कि गोधरा के कारण उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. तब केंद्र में भाजपा की सरकार थी. अब क्या हो गया कि उसी पार्टी से फिर हाथ मिला लिया.
अररिया में उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री काल में आलू दो रुपये व प्याज पांच रुपये किलो था. इसके अलावे मटर, हरी सब्जी, मांस व अन्य समान काफी सस्ते थे. इनकी कीमत आज पांच गुना से भी ज्यादा है. नीतीश के राज में शिक्षक की पुलिस से पिटाई करवायी गयी. उन पर पानी की बौछार की गयी. जबकि राजद के कार्यकाल में पुलिस को यह सीधा निर्देश था कि जो पुलिसकर्मी कानून के दायरे का उल्लंघन करेंगे उन्हें निलंबित करें. नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश मेरे ही घर से कुरसी के लालच में अन्यत्र भागे थे.
बाद में लालू से मुकाबला करने के लिए जदयू ने भाजपा का दामन थामा. जो लव मैरेज की तरह असफल रहा. लेकिन लालू का लव मैरेज नहीं अरेंज मैरेज है. वहीं नरेंद्र मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि बाबरी मसजिद विध्वंस करने वाले, साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने वाले अगर देश के प्रधानमंत्री बनते हैं, तो ना जाने इस देश का क्या होगा. उन्होंने लोगों से सांप्रदायिक ताकतों का साथ नहीं देने की अपील की. कहा देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए राजद कांग्रेस गंठबंधन के प्रत्याशी मो तसलीमुद्दीन को वोट दे.
मौके पर राजद के पूर्व मंत्री शांति देवी, मधेपुरा जिलाध्यक्ष मो खालीद, पूर्व विधायक इंद्रानंद यादव, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, जिला पार्षद कलानंद विराजी ने भी सभा को संबोधित किया व राजद-कांग्रेस गंठबंधन को वोट देने की अपील की. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, मुन्ना यादव, निरंजन सिंह, हमेंद्र सिंह, मो हारूण, कुलदीप यादव, डब्लू यादव, नागेश्वर यादव, सुबोध यादव, संतोष सिंह, कुलानंद बहरदार, लीलानंद यादव, मो यासीन, मोइनउद्दीन, मो मजीद सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता व श्रोता मौजूद थे.