Advertisement
डुमरी पुल सॉल्वेज मेटेरियल प्रकरण फिर गरम
खगड़िया : डुमरी पुल मरम्मत के दौरान लाखों के सॉल्वेज मेटेरियल गायब करने का मामला एक बार फिर गरमा गया है. डीएम ने पीडब्लूडी, राष्ट्रीय उच्च पथ, पुल निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंताओं से विभाग से संबंधित तथ्यों के बारे में वांछित व स्पष्ट प्रतिवेदन देने को कहा है. जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय […]
खगड़िया : डुमरी पुल मरम्मत के दौरान लाखों के सॉल्वेज मेटेरियल गायब करने का मामला एक बार फिर गरमा गया है. डीएम ने पीडब्लूडी, राष्ट्रीय उच्च पथ, पुल निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंताओं से विभाग से संबंधित तथ्यों के बारे में वांछित व स्पष्ट प्रतिवेदन देने को कहा है. जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय खगड़िया में दायर परिवाद संख्या के आलोक में यह कदम उठाया गया है. इधर, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई के दौरान एनएच व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंताओं की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कई टिप्पणी की है.
इस बारे में एनएच व पीडब्लूडी खगड़िया के कार्यपालक अभियंता के मोबाइल आउट ऑफ रेंज रहने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है. हालांकि पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता उदय कुमार ने कहा कि डुमरी पुल निर्माण से उनके विभाग का कोई लेना-देना नहीं है. इस बारे में एनएच व पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता की कुछ बता सकते हैं.
एकरारनामा की कॉपी क्यों नहीं दे रहा विभाग : शिकायतकर्ता गोगरी निवासी मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि जब 21 जुलाई 2015 तत्कालीन डीएम ने डुमरी पुल निर्माण एजेंसी द्वारा सॉल्वेज मेटेरियल गायब करने के मामले में प्राथमिकी का आदेश दिया था, उस वक्त एनएच निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को यह मालूम नहीं था कि एकरारनामा में क्या है. मनोज ने कहा कि मामला फंसने के बाद पहले उच्चाधिकारियों से मार्ग निर्देशन के नाम पर डीएम के प्राथमिकी के आदेश पर अमल नहीं किया गया . सूचना के अधिकार के तहत कई बार डुमरी पुल मरम्मत के एकरारनामा की कॉपी की मांग की गयी, लेकिन अब तक नहीं दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement