27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा शासित राज्यों में तो शराबबंदी लागू करें पीएम

निश्चय यात्रा : खगड़िया में मुख्यमंत्री ने की अपील संसारपुर मैदान में चेतना सभा को किया संबोधित सूबे का हरेक गांव बनेगा स्मार्ट, सात निश्चय योजना से घर-घर में आयेगी खुशहाली दिसंबर 2018 तक सभी विवि व कॉलेजों में वाइ-फाइ की सुविधा खगड़िया : निश्चय यात्रा के सातवें चरण की खगड़िया से शुरुआत करते हुए […]

निश्चय यात्रा : खगड़िया में मुख्यमंत्री ने की अपील

संसारपुर मैदान में चेतना सभा को किया संबोधित
सूबे का हरेक गांव बनेगा स्मार्ट, सात निश्चय योजना से घर-घर में आयेगी खुशहाली
दिसंबर 2018 तक सभी विवि व कॉलेजों में वाइ-फाइ की सुविधा
खगड़िया : निश्चय यात्रा के सातवें चरण की खगड़िया से शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी अच्छी चीज है. हम तो चाहते हैं कि शराबबंदी देश भर में लागू हो. सुप्रीम कोर्ट के एनएच व एसएच के 500 मीटर तक शराबबंदी के आदेश से बिहार की नैतिक जीत हुई है. सदर प्रखंड के संसारपुर खेल मैदान में चेतना सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रकाशोत्सव में पटना आये थे. शराबबंदी की उन्होंने प्रशंसा की.
गुजरात में पहले से शराबबंदी लागू है. अब वे पीएम हैं. वे देश भर में नहीं तो पहले भाजपा शासित राज्यों में तो शराबबंदी लागू करें. इससे पहले मुख्यमंत्री श्री कुमार हेलीकॉप्टर से चौथम प्रखंड के तेलौंछ पंचायत पहुंचे. जहां पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने के बाद वार्ड संख्या 12 में सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम का निरीक्षण किया. उन्होंने नल से जल का शुभारंभ करने के बाद लोगों से बात की. इस दौरान जीविका दीदियों से संवाद के दौरान उन्होंने स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय
भाजपा शासित राज्यों…
पुरस्कार प्राप्त वार्ड सदस्य इंदू देवी को बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे बिहार में पंचायतों को शौचमुक्त बनने के लिए कंपीटीशन चल रहा है. बहुत जल्द पूरा बिहार खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा.
मानव शृंखला में शामिल होने का किया आह्वान
सीएम ने कहा कि 21 जनवरी को नशामुक्ति के पक्ष में मानव शृंखला बनाया जायेगा. जो दुनिया का रिकार्ड बनेगा. दो करोड़ लोग 45 मिनट तक हाथ से हाथ पकड़ कर खड़े रहेंगे. देश ही नहीं दुनिया को संदेश जायेगा. उन्होंने कहा कि बोधगया में आयोजित कालचक्र पूजा में परम पावन दलाई लामा ने भी शराबबंदी की प्रशंसा की.
जो संकल्प लिया था, उसे लागू कर रहे हैं
सात निश्चय की योजनाओं की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार बनने वक्त जो संकल्प लिया था. उसे लागू कर रहे हैं. यही देखने तो हम आये हैं. चार साल में बिहार के हर घर में नल से जल, हर गली पक्की सड़क, युवाओं का कौशल विकास कर रोजगार, हर घर बिजली पहुंचाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि सात निश्चय से हर घर में खुशहाली आयेगी.
लोक शिकायत निवारण कानून के बताये फायदे
सीएम ने 2018 के अंत तक बिहार के सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को वाइ-फाइ से लैस करने की घोषणा करते हुए कहा कि बिहार बदल रहा है. लोक शिकायत निवारण कानून से होनेवाले लाभ की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इससे लोगों को काफी फायदे हो रहे हैं. चेतना सभा के बाद मुख्यमंत्री ने तीन दिवसीय मां कात्यायनी महोत्सव का उद्घाटन किया. मां कात्यायनी न्यास कमेटी के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया. चेतना सभा को प्रभारी सह आपदा मंत्री प्रो चंद्रशेखर, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी जय सिंह ने की. इस मौके पर विधान पार्षद सोनेलाल मेहता, सदर विधायक पूनम देवी यादव, परबत्ता विधायक आरएन सिंह, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, अलौली विधायक चंदन कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें