27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलदौर के कई पंस व मुखिया पर केस

सोलर लाइट लगाने में अनियमितता बरतने का है आरोप लगभग एक करोड़ की वसूली के लिए बीडीओ ने किया केस दायर खगड़िया : खगड़िया, मानसी अलौली,परबत्ता तथा गोगरी प्रखंड के बाद अब बेलदौर प्रखंड में भी सोलर लाईट लगाने में अनियमितता बरतने वाले सभी पंचायतों के मुखिया तथा पंचायत सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई की गई […]

सोलर लाइट लगाने में अनियमितता बरतने का है आरोप

लगभग एक करोड़ की वसूली के लिए बीडीओ ने किया केस दायर

खगड़िया : खगड़िया, मानसी अलौली,परबत्ता तथा गोगरी प्रखंड के बाद अब बेलदौर प्रखंड में भी सोलर लाईट लगाने में अनियमितता बरतने वाले सभी पंचायतों के मुखिया तथा पंचायत सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई बेलदौर प्रखंड के उन सभी 13 पंचायतों के तत्कालीन मुखिया तथा पंचायत सचिव के विरुद्ध की गई है. जिन्होंने विभागीय नियमों को दरकिनार कर अपनी मनमानी की थी. जानकारी के मुताबिक सोलर लाइट लगाने में अनियमितता बरतने वाले पंचायत सचिव तथा मुखिया के विरुद्ध योजना की राशि वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया गया है.

बेलदौर बीडीओ ने राशि वसूली के लिए 27 पंचायत सचिव/मुखिया के विरुद्ध निलाम पत्र शाखा में सर्टिफिकेट केस दर्ज किया है. विभागीय सूत्र के मुताबिक इन सभी 27 लोगों के विरुद्ध लगभग एक करोड़ रुपये की वसूली के लिए केस दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008-2009 से लेकर वर्ष 11-12 तक जिले में सोलर लाइट लगाने के नाम पर काफी मनमानी की गई है. चयनित योजना के साथ साथ विभाग द्वारा चिन्हित कम्पनी को बदलकर अलग कम्पनी की लाईट पंचायतों में लगाई थी. जांच के बाद मामला प्रमाणित होने के बाद अब पंचायत कर्मियों से राशि वसूली की कार्रवाई की जा रही है. इसके पूर्व पांच प्रखंड के 49 पंचायतों के तत्कालीन पंचायत सचिवों के विरूद्ध करीब दो करोड़ 20 लाख रूपये की वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस दर्ज कराए गए थे.और अब बेलदौर के 16 पंचायतों के तत्कालीन मुखिया एवं पंचायत सचिव सहित 27 लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है.

कुछ ने कई जगह की गड़बड़ी :

पंचायत सचिवों ने एक नहीं बल्कि कई पंचायतों में सोलर लाईट लगाने में गड़बड़ी की थी. जांच में मामला सामने आने के बाद अब इन पर अलग अलग जगहों से कार्रवाई की गई है. पंचायत सचिव नरेश दास के विरूद्ध मानसी बीडीओ ने सर्टिफिकेट केस दायर किया था. इनपर एक नहीं बल्कि आधे दर्जन मामले दायर किये गए हैं. वहीं अब बेलदौर बीडीओ ने भी इन पर सबसे अधिक 11 लाख रूपये की वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस किया है. इसी तरह छत्रधारी तांती, हरेकृष्ण पाठक, अजित कुमार के विरूद्ध पूर्व के साथ साथ अब भी बेलदौर बीडीओ ने सोलर लाईट मामले में राशि वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस किया है.

इनपर पूर्व में हुई थी कार्रवाई:

इसके पूर्व पांच प्रखंडों के 49 पंचायतों के तत्कालीन पंचायत सचिव के विरूद्ध योजना की राशि वसुली के लिए सर्टिफिकेट केस दर्ज कराए गए थे जिला निलाम पत्र शाखा से प्राप्त सूचना के मुताबिक पंचायत सचिव नरेश दास (छह मामला), शक्तिनाथ पंडित (दो मामला ), सच्चिदानंद सिंह (दो मामला), छत्रधारी तांती (पांच मामला), विनोद यादव व अजित कुमार (दो मामला), उपेन्द्र सिंह, देवानंद, मणि कुमार चौरसिया, अनिल पासवान , रविन्द्र दास, गौतम कुमार, हरेकृष्ण पाठक, कृष्णदेव दास (चार मामला), राजीव कुमार, ललन पासवान अरविंद साह, लूटन ठाकुर, दिनेश पासवान, अशोक कुमार, उपेंद्र पासवान, राम किशोर यादव, रामबच्चन तांती, नंदलाल शर्मा, देवेन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार, परमानंद सिंह, नंदलाल शर्मा, गजेंद्र शर्मा के विरूद्ध लगभग दो करोड़ रूपये की वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें