खगड़िया : शिक्षकों के सामंजन में मनमानी के खिलाफ नियोजित शिक्षक संघ ने आंदोलन का एलान किया है. सदर प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने आगामी 24 दिसंबर को धरना देने का एलान किया है. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि खगड़िया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नियमित रूप से कार्यालय नहीं आते हैं.
बीआरसी में बीइओ की गैरहाजिरी में शिक्षकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षकों के सामंजन में पिछले दरवाजे से खेल करने का आरोप लगाते हुए सदर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों पर आगामी 24 दिसंबर को नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले खगड़िया बीआरसी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. हालांकि सदर बीइओ ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.