शहर की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. सड़क पर बेतरतीब ढंग से लगी दुकानों की वजह से रोज जाम लगता है. इस कारण सड़क दिन प्रतिदिन संकरी होती जा रही है. वाहन व पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. महज दो सौ मीटर की दूरी चलने में लोगों को दस मिनट लग जाते है.
Advertisement
सब्जी मंडी बन गयी सड़क लापरवाही. अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन लगता है जाम
शहर की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. सड़क पर बेतरतीब ढंग से लगी दुकानों की वजह से रोज जाम लगता है. इस कारण सड़क दिन प्रतिदिन संकरी होती जा रही है. वाहन व पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. महज दो सौ मीटर की दूरी चलने में लोगों को दस मिनट […]
खगड़िया : शहर के राजेंद्र चौक, स्टेशन रोड, बखरी बस स्टैंड पर अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला था. महज कुछ दिनों तक शहर की सड़कों की चौड़ाई तो बढ़ी लेकिन फिर से अतिक्रमणकारी सड़क पर काबिज हो गये. इसका कारण यह है कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद अधिकारी अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ लेते है. स्थानीय रोहित कुमार, कल्पना देवी, रश्मि कुमारी, अमरजीत कुमार, राधा देवी ने बताया कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने के बाद इस पर बराबर ध्यान दे तो फिर अतिक्रमणकारियों पर लगाम लगाया जा सकता है. लेकिन इस दौरान अधिकारी भी सुस्त पर जाते है. और मौका देख दुकानदार फिर से सड़क पर काबिज हो जाते है.
महिला ट्रैफिक पुलिस को हो तैनाती: अगर राजेंद्र चौक सहित अन्य मुख्य चौक पर महिला ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाती तो सड़कों पर महिला फुटकर विक्रेताओं पर आसानी से लगाम लगाया जा सकता है. इस ओर वरीय अधिकारी को ठोस कदम उठाना पड़ेगा. जिससे लोगों
को इस भीषण परेशानी से छुटकारा मिल सके.
फुटपाथी दुकानदारों का सड़कों पर रहता है कब्जा
सड़क पर लगता है सब्जियों का बाजार.
सर्वाधिक परेशानी मालगोदाम रोड में
मालगोदाम रोड के दोनों किनारों पर वाहन लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है. वाहनों की बुकिंग किये जाने से वाहन मालिक तो फलफूल रहे है. लेकिन लोगों का आवागमन में काफी कठिनाई होती है इस पर पुलिस प्रशासन का भी कोई नियंत्रण नहीं है. जबकि आमलोग भय से कुछ बोल नहीं पाते हैं.
एक ट्रैफिक पुलिस के सहारे है पूरा शहर
शहर के राजेंद्र चौक पर एकमात्र ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. इससे पूरे शहर की सड़कों पर जाम लगने के बाद हटाने की जिम्मेवारी उनके कंधे पर है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाहन चालक को आये दिन कितनी मुसीबतों का सामना करना पर रहा है.
कहते है एसडीओ: एसडीओ शिव कुमार शैव ने बताया कि अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसी जायेगी. पुन: अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जायेगा.
कहते है नप सभापति: नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने बताया कि फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. जल्दी ही फुटपाथी दुकानदारों को जगह आवंटित कर वहां व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement