खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड सभागार में जीआरएस कार्यक्रम पदाधिकारी व संबंधित इंजीनियरों के बीच बैठक हुई. जिसमें डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने उपस्थित अधिकारियों को कहा चार दिसंबर तक जॉब कार्ड का सत्यापन कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि रोजगार सेवक द्वारा मजदूरों को जॉब कार्ड का सत्यापन नहीं होने की स्थिति में उन्हें बरखास्त कर दिया जायेगा. जिले में एक लाख 80 हजार 634 मजदूरों के जॉब कार्डधारी है. इसके विरुद्ध मात्र 2174 मजदूरों के जॉब कार्ड का सत्यापन हो पाया है.
Advertisement
जॉब कार्ड का चार तक करें सत्यापन
खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड सभागार में जीआरएस कार्यक्रम पदाधिकारी व संबंधित इंजीनियरों के बीच बैठक हुई. जिसमें डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने उपस्थित अधिकारियों को कहा चार दिसंबर तक जॉब कार्ड का सत्यापन कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि रोजगार सेवक द्वारा मजदूरों को जॉब कार्ड का सत्यापन नहीं […]
कैसे करना है जॉब कार्ड का सत्यापन: जिले के संबंधित रोजगार सेवक द्वारा संबंधित पंचायत के मजदूरों के घर जाकर उनके मृत्यु, मजदूरी के लिए अन्य प्रदेश पलायन की स्थिति की स्पष्ट जानकारी लेते हुए सूचिबद्ध करेंगे. जिन मजदूरों की मृत्यु हो गयी या दूसरे राज्य में मजदूरी के लिए गये है. उनका नाम विलोपित करने की दिशा में सूचिबद्ध कर अपलोड करेंगे.
किस प्रखंड में कितना है जॉब कार्डधारी: खगड़िया में 40167, मानसी में 9332, चौथम में 21587, बेलदौर में 26955, अलौली में 34255, गोगरी 25095 तथा परबत्ता में 24243 मजदूर जॉब कार्डधारी है. इसके विरुद्ध जिले के सातों प्रखंड में खगड़िया में 309, मानसी में 88, चौथम में 209, बेलदौर में 423, अलौली में 352, गोगरी में 714 तथा परबत्ता में 79 जॉब कार्डधारियों का सत्यापन किया गया है, जो कुल आंकड़े के हिसाब से 1.2 प्रतिशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement