आयोजन. मुखिया ने कहा, किसानों को कृषि विभाग का नहीं मिल रहा समुचित लाभ
Advertisement
किसानों को नहीं मिल रही है सब्सिडी
आयोजन. मुखिया ने कहा, किसानों को कृषि विभाग का नहीं मिल रहा समुचित लाभ बैठक में किसान नेता धीरेंद्र कुमार टुडू ने कहा कि धान क्रय का जो मापदंड है उसमें स्वामित्व का अधिकार के नियम को जिलाधिकारी शिथिल करें. साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी मक्का के बीज में भी अनुदान दें, क्योंकि यह जिला […]
बैठक में किसान नेता धीरेंद्र कुमार टुडू ने कहा कि धान क्रय का जो मापदंड है उसमें स्वामित्व का अधिकार के नियम को जिलाधिकारी शिथिल करें. साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी मक्का के बीज में भी अनुदान दें, क्योंकि यह जिला मक्का उत्पादन में राज्य में प्रथम है.
खगड़िया : किसानों को सरकार द्वारा बीज में अनुदान दिया जाता है ताकि किसान उन्नत तरीके से कम लागत में अधिक उपज कर सके. सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी कृषि विभाग द्वारा नहीं दी जाती है.
रविवार को किसान विकास मंच की बैठक चंद्रनगर रांकों कि विवाह भवन के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सुजय कुमार यादव ने की. बैठक में किसानों ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी एवं खाद बीज व्यापारी की मिली भगत से किसानों को उत्तम बीज पर अनुदान नहीं मिल रहा है. घटिया बीज पर अनुदान दे रहा है. जो किसान नहीं ले रहा है.
रबी की बुआइ के समय कृषि कार्य चरम पर है. लेकिन कृषि पदाधिकारी अभी तक प्रचार प्रसार के माध्यम से किसानों को सूचना नहीं दे रहे हैं कि किस किस बीज और कम्पनी में अनुदान मिलता है. बैठक में किसान नेता धीरेंद्र कुमार टुडू ने कहा कि धान क्रय का जो मापदंड है उसमें स्वामित्व का अधिकार के नियम को जिला पदाधिकारी शिथिल करें. श्री टुडू ने यह भी कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी मक्का के बीज में भी अनुदान दें. क्योंकि यह जिला मक्का उत्पादन में राज्य में प्रथम है.
बैठक को संबोधित करते हुए किसान अनिल कुमार यादव ने कहा कि कृषि पदाधिकारी के कारण किसानों को सब्सिडी नहीं मिल रहा है. व्यापारियों का बोगस बिल कृषि पदाधिकारी के मिली भगत से बना रहा है. बैठक को संबोधित किसान नेता नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि मिट्टी जांच कर खेती का गुर कृषि विभाग सही ढंग से किसानों को नहीं बता रहा है.
इस अवसर पर किसान मनोज सिंह, राजीव रंजन, अरविंद कुमार, विशुनदेव प्रसाद सिंह, सिकन्दर यादव, राजेश कुमार निराला, जीतेंद्र यादव, रामबली परवाना, राम नारायण वर्मा, देवनन्दन वर्मा, कुशो यादव, शोषित कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement