इलेक्ट्रिक केवल पंक्चर होने के कारण ठप रहा शहर का आपूर्ति
Advertisement
बिजली के लिए तड़प रहे शहरी उपभोक्ता 40 घंटे तक शहर के लोग अंधेरे में
इलेक्ट्रिक केवल पंक्चर होने के कारण ठप रहा शहर का आपूर्ति तीन माह पूर्व भी हुआ था केवल पंक्चर सन्हौली ढाला के समीप लगातार हो रही है केबल पंक्चर खगड़िया : शहर में रहने वाले बिजली के बीते 40 घंटे से तड़प रहे हैं. बिजली ठप रहने के कारण शहर के लोगों की जिंदगी ठहर […]
तीन माह पूर्व भी हुआ था केवल पंक्चर
सन्हौली ढाला के समीप लगातार हो रही है केबल पंक्चर
खगड़िया : शहर में रहने वाले बिजली के बीते 40 घंटे से तड़प रहे हैं. बिजली ठप रहने के कारण शहर के लोगों की जिंदगी ठहर गयी.
इ-रिक्सा का परिचालन ठप
शहर में मंगलवार को अधिकांश इ-रिक्सा का परिचालन ठप रहा. लोगों को पानी मुहैया नहीं हो पाया. यही कारण है कि शहर के लोग मंगलवार को पानी के लिए चापाकल का तलाश करते दिखे. मालूम हो कि शहर के उत्तरी भाग का बिजली सोमवार की दोपहर से ठप है. अधिकारियों ने संभावना जताया कि मंगलवार की देर रात शहर के लोगों को बिजली मिल पायेगी. सन्हौली ढाला के समीप 11 हजार के केवल पंक्चर हो जाने के कारण शहर का बिजली ठप है. विद्युत उपभोक्ता बबलू कुमार,
रमेश कुमार, मनीष कुमार, रोहित कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण इन्वर्टर भी जवाब देने लगा है. इधर, देर शाम तक लोग विद्युत सेवा बाधित रहने के कारणों को पता लगाने में परेशान दिख रहे थे. लोगों का एक मात्र सहारा जेनरेटर भी विद्युत आपूर्ति करने में सक्षम नहीं हो पा रहा है.
घर में उपयोग किये जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन ठप पड़ा हुआ है. पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मालूम हो कि बीते तीन माह पूर्व भी सन्हौली ढाला के समीप विद्युत केबल पंक्चर हो गया था. इसके कारण 40 घंटे तक लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा था. लगातार हो रहे विद्युत आपूर्ति में बाध्यता से लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement