21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्वेता के पति को मिल रही धमकी

दिव्य नर्सिंग होम में गलत ऑपरेशन सहित इलाज के नाम पर ठगी को ले थाना में आवेदन देने के बाद भी अब तक प्राथमिकी नहीं पीड़ित महिला के पति को मामला मैनेज करने के लिए मिल रही धमकी प्राथमिकी दर्ज करने में टालमटोल कर रही पुलिस खगड़िया : निजी नर्सिंग होम में जिंदगी से खिलवाड़ […]

दिव्य नर्सिंग होम में गलत ऑपरेशन सहित इलाज के नाम पर ठगी को ले थाना में आवेदन देने के बाद भी अब तक प्राथमिकी नहीं

पीड़ित महिला के पति को मामला मैनेज करने के लिए मिल रही धमकी
प्राथमिकी दर्ज करने में टालमटोल कर रही पुलिस
खगड़िया : निजी नर्सिंग होम में जिंदगी से खिलवाड़ की शिकार महिला श्वेता कुमारी के पति के आवेदन पर अब तक प्राथमिकी तो दर्ज नहीं की गयी, लेकिन पीड़ित के पति को मामला मैनेज करने के लिये धमकी मिलनी शुरू हो गयी है. गोगरी थाना में पीड़ित के पति ने शनिवार को ही आवेदन देकर गोगरी स्थित दिव्य नर्सिंग होम के संचालक, बेगुसराय के प्रभा नर्सिंग होम चलाने वाले सहित डॉ अमित कुमार, डॉ सचिन कुमार गौतम आदि पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी.
आवेदन मिलने के बाद गोगरी थाना पुलिस जांच के लिये दिव्य नर्सिंग होम पहुंची. जहां पर दो लोगों के अलावा ना तो क्लीनिक संचालक मिला और ना ही कोई डॉक्टर. पुलिस अधिकारी बैरंग वापस लौट आयी. इधर, पीड़ित महिला के पति संजीत कुमार ने बताया कि रविवार सुबह से ही उनके मोबाइल पर कई अज्ञात नंबर से फोन आने लगे हैं.
जिसमें नर्सिंग होम के खिलाफ पुलिस में जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. दिव्य नर्सिंग होम के संचालक रिंकेश कुमार के परिजन के नाम से किये गये फोन में कहा गया कि मामला मैनेज कर लो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. पीड़ित संजीत के अनुसार अगर गोगरी पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो एसपी का दरवाजा खटखटाया जायेगा. ऐसे निजी क्लीनिक संचालकों पर कार्रवाई में देरी होने से परेशानी बढ़ गयी है.
कहते हैं श्वेता के पति
श्वेता के पति ने कहा संजीत कुमार शनिवार को गोगरी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. इसके बाद मामला मैनेज करने के लिए नर्सिंग होम संचालक की ओर से तरह-तरह की धमकी दी जा रही है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित महिला के पति का आवेदन मिलने के बाद मुश्कीपुर स्थित दिव्य नर्सिंग होम में जांच के लिए पुलिस पहुंची थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. जल्द ही जांच पूरी कर प्राथमिकी सहित विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें