17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी पर हो कार्रवाई ग्रामीणों ने दिया बीडीओ को आवेदन

दर्जनों अभिभावकों ने बीडीओ को आवेदन देकर अवैध रूप से कार्यरत रहकर लाखों की राशि गबन के मामले में जांच एवं कार्रवाई की मांग किया है. परबत्ता : प्रखंड के सौढ दक्षिण पंचायत के द्रोपदी प्राथमिक विद्यालय नयावास मथुरापुर के पोषक क्षेत्र के दर्जनों अभिभावकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर विद्यालय में पूर्व […]

दर्जनों अभिभावकों ने बीडीओ को आवेदन देकर अवैध रूप से कार्यरत रहकर लाखों की राशि गबन के मामले में जांच एवं कार्रवाई की मांग किया है.

परबत्ता : प्रखंड के सौढ दक्षिण पंचायत के द्रोपदी प्राथमिक विद्यालय नयावास मथुरापुर के पोषक क्षेत्र के दर्जनों अभिभावकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर विद्यालय में पूर्व में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवचन्द्र शर्मा के द्वारा सेवानिवृत्ति के दो वर्ष बाद तक अवैध रूप से कार्यरत रहकर लाखों की राशि गबन के मामले में जांच एवं कार्रवाई की मांग किया है. ग्रामीण मिथिलेश कुमार, शशिभूषण कुमार, नूतन देवी,
सुधीर मंडल, पप्पू मंडल, अनिता देवी, राजेन्द्र मंडल, कोको मंडल, राजेश मंडल आदि के द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि पूर्व प्रधानाध्यापक के द्वारा भवन निर्माण की राशि निकासी कर लिये जाने के बावजूद अभी तक भवन निर्माण पूर्ण नहीं कराया गया है. इस संबंध में बीडीओ डॉ. कुंदन कुमार ने बीइओ संजीव कुमार राय को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है.
मामला गबन का
कहते हैं बीइओ
इस संबंध में बीइओ संजीव कुमार राय ने बताया कि इस मामले की जांच का जिम्मा उन्हें मिला है. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें