खगड़िया: पसराहा थाना क्षेत्र के महाद्दीपुर डाकघर के उपडाकपाल द्वारा फर्जी तरीके से एक लाख 61 हजार रुपये निकासी कर लिये जाने से डाक विभाग में सनसनी फैल गयी है. हालांकि उपडाकपाल को विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभाग के अधिकारियों ने फर्जी तरीके से राशि की निकासी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार पसराहा थाना क्षेत्र के मह्द्दीपुर डाकघर के उप डाकपाल अनिल कुमार मंडल के द्वारा एसबी खाता संख्या 69330(5287074052) में फर्जी तरीके से दिनांक 31 मार्च 2016 को पांच लाख उनसठ हजार सात सौ पचास रुपये जमा किया. लेकिन नियत में खोट आते ही उसी खाता से फर्जी हस्ताक्षर कर एक लाख पांच हजार रुपये का निकासी कर लिया. उक्त घटना की जानकारी कर्मियों ने मुख्य डाकघर बेगूसराय को दी. उसके बाद उप डाकपाल अनिल कुमार मंडल को निलंबित कर दिया गया.
मालूम हो कि उपडाकपाल श्री मंडल ने महद्दिपुर सोंनडिया के शाखा डाकपाल रश्मि रंजन के 3 एसबी में से एक खाता संख्या 6933300(5287074052) में पांच लाख उनसठ हजार सात सौ पचास रुपये जमा कर दिया और फिर 17 जून 2016 को 45000(पैतालीस हजार),23 जून को 11000(ग्यारह हजार),और 28 जून को 49000 का फर्जी निकासी कर अपने पद का दुरूपयोग कर अवैध रूप से निकासी कर लिया गया. जब डाकघर में पैसे की जांच की गयी तो मामला सामने आया. हेड ऑफिस बेगूसराय पहुंचा तो जांच किया गया जिसमें राजेश कुमार सहायक डाक अधीक्षक बेगूसराय पश्चिम अनुमंडल के द्वारा उक्त मामले की जांच 29 जुलाई 2016 को किया गया तो निलंबित उप डाकपाल अनिल कुमार मंडल के द्वारा फर्जी तरीके से जमा एवं निकासी की बात स्वीकार किया गया. उन्होंने ये भी स्वीकार किया की मह्द्दीपुर उपडाकघर एकल डाकघर है. यहां की सारे कामकाज की जिम्मेदारी मेरे ऊपर थी लेकिन कम्प्यूटर का पूर्ण ज्ञान नहीं होने के कारण अपने सहमति से अपने संरक्षण में कम्प्यूटर का काम काज अमितेश राज ग्रामीण डाकसेवक वितरक पसराहा से करवाता था.
परन्तु बचत बैंक संख्या 6933300(5287074052) में निकासी बिना पासबुक देखे हुए किया गया. हालांकि उक्त पासबुक में बचत राशि सिर्फ 131 (एक सौ एकत्ती रुपये) शेष थे.उसके बाद भी अनिल कुमार मंडल नें फर्जी तरीके से निकासी किये गए रुपये जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था. और 2 अगस्त 2016 को मुख्य डाकघर खगड़िया में 105000(एक लाख पांच हजार) रुपया ऐसीजी रिसिप्ट नंबर 141 में जमा कर दिया. जिससे आरोप साबित हो गया.पसराहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए सहायक डाक अधीक्षक खगड़िया के नीरज कुमार चौधरी के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 116/16 पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.