खगड़िया : राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की पहचान बनाने वाली बेटी को खेल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया. सदर प्रखंड के सन्हौली गांव निवासी रिक्शा चालक बिजली पासवान की बेटी चुन्नी ने खेल जगत में जिले की ही नहीं बिहार की भी पहचान बनायी है. उसने तेलंगना में आयोजित 27वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार को तीसरा स्थान दिलाने में महत्वूपर्ण भूमिका निभायी थी.
खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा सन्हौली की चुन्नी व डेजी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट किया गया. खिलाड़ियों को सम्मान मिलने के बाद खगड़िया जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह एवं यूथ क्लब खगड़िया के अध्यक्ष प्रद्यूमन कुमार सिंह, सचिव मनीष कुमार सिंह आदि ने चुन्नी व डेजी का स्वागत किया. सचिव मनीष ने बताया कि चुन्नी ने क्लब के साथ साथ जिले की भी पहचान बनायी है.