रसोई गैस खत्म होने का पहले लगेगा अंदाज
Advertisement
रेगुलेटर बतायेगा, कितनी बची है सिलिंडर में गैस
रसोई गैस खत्म होने का पहले लगेगा अंदाज प्रतिदिन होने वाले गैस खर्च की भी होगी जानकारी गोगरी : सोई गैस उपभोक्ताओं को गैस के वजन को लेकर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. घरेलू सिलिंडर में गैस के वजन को लेकर एजेंसियों में होने वाली रोज-रोज की किचकिच अब बंद होगी. वेंडर आपके […]
प्रतिदिन होने वाले गैस खर्च की भी होगी जानकारी
गोगरी : सोई गैस उपभोक्ताओं को गैस के वजन को लेकर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. घरेलू सिलिंडर में गैस के वजन को लेकर एजेंसियों में होने वाली रोज-रोज की किचकिच अब बंद होगी. वेंडर आपके सिलिंडर से गैस नहीं निकाल पायेगा. यदि वह ऐसा करना भी चाहेगा तो पता चल जायेगा. क्योंकि पेट्रोलियम कंपनियों ने इसका हल खोज निकाला है. कंपनियों ने ऐसा रेगुलेटर बनाया है, जो सिलिंडर में गैस की मात्रा की सही जानकारी देगा. इतना ही नहीं सिलिंडर में कितनी गैस है इसके अपडेट होने से ग्राहक को गैस खत्म होने का अनुमान भी रहेगा.
शिकायत को भी लगेगा विराम : सिलिंडर में पानी भरे होने की भी शिकायत आम है. इसकी वजह है कि गैस मापने के लिए उपभोक्ताओं के पास उपकरण नहीं होता है, जबकि अधिकतर वेंडर अपने साथ वजन मापी लेकर नहीं चलते. इससे गैस के वजन को लेकर संशय बना रहता है. गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए पेट्रोलियम कंपनियों ने अब ऐसा रेगुलेटर बनाया है, जो सिलिंडर में गैस की मात्रा के बारे में जानकारी देता रहेगा.
सामान्य रेगुलेटर से थोड़ा भिन्न
रेगुलेटर सामान्य रेगुलेटर से कुछ अलग दिखेगा. रेगुलेटर में मीटर लगा होगा जो गैस का वजन बतायेगा. मेसर्स श्याम सुंदर गैस एजेंसी के प्रोपराइटर भानु प्रताप व गुड्डू पासवान ने बताया कि कि इस प्रकार के रेगुलेटर से उपभोक्ताओं को राहत होगी. दरअसल घरेलू रसोई गैस सिलिंडर में गैस कम होने की शिकायत आम हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement