सीओ ने डीएम को दी जानकारी, योजनाएं हो रहीं प्रभावित
Advertisement
अमीन हैं न कर्मचारी, न ही लिपिक कैसे चले कार्यालय
सीओ ने डीएम को दी जानकारी, योजनाएं हो रहीं प्रभावित खगड़िया : चौथम अंचल कार्यालय इन दिनों भगवान भरोसे चल रहा है. यहां न तो हल्का कर्मचारी हैं और न ही अमीन, लिपिक एवं जानकार नाजीर का भी अभाव है. ऐसे में यहां सरकार द्वारा संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावित हो रही है. हैरानी की […]
खगड़िया : चौथम अंचल कार्यालय इन दिनों भगवान भरोसे चल रहा है. यहां न तो हल्का कर्मचारी हैं और न ही अमीन, लिपिक एवं जानकार नाजीर का भी अभाव है. ऐसे में यहां सरकार द्वारा संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावित हो रही है. हैरानी की बात तो यह है कि हाल के ही दिनों में जिला स्तर से तीन दर्जन से अधिक कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है
तथा कार्यालय में कर्मियों की कमी की समस्या को दूर करने के लिए कुछ ही दिन पूर्व कुछ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में की गयी है. लेकिन चौथम अंचल कार्यालय की अनदेखी की गयी. जिस कारण अब यहां घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावित हो रही है. इन्हें अवगत कराया गया है.
स्वीकृत छह, कार्यरत दो:
डीएम को लिखे पत्र में सीओ ने कहा कि चौथम अंचल में हल्का कर्मचारी की स्वीकृत संख्या छह है. इसके विरुद्ध मात्र 2 ही कर्मचारी कार्यरत है. इसमें से एक को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे हल्का कर्मचारी सड़क दुर्घटना में घायल होकर अवकाश पर हैं. राजस्व कर्मचारी के अभाव में राजस्व वसूली अभियान बसेरा, दाखिल खारिज, राजस्व शिविर, अभियान दखल दहानी, लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. सीओ ने अंचल में अमीन नहीं होने की भी बातें कही है. अमीन के अभाव में मापी सहित अभियान दखल दहानी व अभियान बसेरा जैसी महत्वपूर्ण योजना प्रभावित होने की जानकारी डीएम को दी गयी है.
कार्य पर पड़ रहा असर
सीओ ने लिपिक व नाजीर की कमी के कारण भी विभागीय कार्य पर प्रतिकुल असर पड़ने की बातें कही है. इन्होंने बताया कि नाजीर का काम कार्यालय के प्रधान लिपिक कर रहे हैं लेकिन कभी नजारत का काम नहीं किया है. जिससे इन्हें परेशानी होती है. इसके अलावा अंचल कार्यालय में लिपिक का स्वीकृत पद छह है, जबकि स्थानांतरण के दौरान उनके कार्यालय में मात्र एक कर्मी को भेजा गया है. जो बगैर प्रभार लिए ही मातृत्व अवकाश पर चले गए हैं.
चौथम सीओ ने हल्का कर्मचारी, अमीन, लिपिक तथा नाजीर के अभाव में विभागीय एवं कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावित होने की जानकारी जिला स्तर पर भेजी गयी. साथ ही इनहोंने अंचल कार्यालय में अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने की भी मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement