30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने डीइओ से मांगा जवाब

शिक्षक स्थानांतरण. जांच में धांधली की गठरी खुलने के बाद डीएम ने कसा शिकंजा शिक्षक स्थानांतरण पर मचे बवाल के बीच डीडीसी की जांच पूरी होने के बाद डीएम और सख्त हो गये हैं. जांच के दौरान सामने आयी गड़बड़ी को देखते हुए डीएम ने डीइओ पर शिकंजा कसते हुए सरकारी नियम का हवाला देते […]

शिक्षक स्थानांतरण. जांच में धांधली की गठरी खुलने के बाद डीएम ने कसा शिकंजा

शिक्षक स्थानांतरण पर मचे बवाल के बीच डीडीसी की जांच पूरी होने के बाद डीएम और सख्त हो गये हैं. जांच के दौरान सामने आयी गड़बड़ी को देखते हुए डीएम ने डीइओ पर शिकंजा कसते हुए सरकारी नियम का हवाला देते हुए तीन दिनों के अंदर जबाव दाखिल करने को कहा है. इधर, पिछले दरवाजे से तबादला करवाने में कामयाब शिक्षकों की धड़कन बढ़ गयी है. डीएम के कड़े रुख से शिक्षकों को यह आशंका खाये जा रही है कि स्थानांतरण कहीं रद्द न हो जाये.
खगड़िया : शिक्षक स्थानांतरण में धांधली सामने आने के बाद डीइओ पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. डीएम जय सिंह ने सरकारी नियम कायदे का हवाला देते हुए डीइओ से आधा दर्जन बिंदुओं पर तीन दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. शिक्षक स्थानांतरण की पूरी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय के निदेशक को भेजने की तैयारी है.
डीएम ने बताया कि शिक्षक स्थानांतरण की जांच में कई गड़बड़ी पकड़ी गयी है. नियोजित शिक्षकों के तबादले से जुड़े नियम को ताक पर रखने, कोटिवार शिक्षकों के स्थानांतरण के सक्षम प्राधिकार कौन हैं जैसे कई बिंदुओं पर जवाब दाखिल करने को कहा गया है. इधर, डीएम के कड़े रुख को देखते हुए पूछे गये बिंदुओं पर जवाब देने में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट सकते हैं. इधर, पूरे प्रकरण में पिछले दरवाजे के सहारे मनपसंद विद्यालयों में स्थानांतरण करवाने वाले शिक्षकों में संशय बरकरार है. डीएम के कड़े रुख से शिक्षकों के बीच चर्चा का बाजार गरम है कि कहीं तबादला रद्द ना हो जाये. बता दें कि जिले में किये गये 83 शिक्षकों के स्थानांतरण में धांधली को देखते हुए डीएम जय सिंह ने डीडीसी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. जिसके आधार पर डीइओ से जवाब तलब किया गया है.
बागी अधिकारी ने बढ़ाया सिरदर्द
तबादले के बनी थ्री मैन कमेटी में शामिल पीओ विमलेश चौधरी के बगावती तेवर से डीईओ और डीपीओ स्थापना की मुश्किलें बढ़ गयी है. पूर्व में ही कमेटी के सदस्य श्री चौधरी ने स्थानांतरण में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए फाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था. साथ ही पिछले दिनों बैठक के दौरान शिक्षा अधिकारी श्री चौधरी ने डीएम के समक्ष स्थानांतरण में धांधली से जुड़े कई अहम राज पर से परदा हटाया था. इसके अलावा कई सबूत सौंपते हुए डीईओ, डीपीओ स्थापना सहित धांधली में संलिप्त कर्मचारियों की करतूत को उजागर किया था. बताया जाता है कि शिक्षक स्थानांतरण में मोटी रकम की उगाही की गयी है. बिना रिक्ति के विद्यालयों में तबादला,
नियमित शिक्षक के रहते मनपसंद शिक्षकों का स्थानांतरण कर प्रभार देने, 34540 कोटि के शिक्षकों के स्थानांतरण में सरकारी नियम कायदे को ताक पर रखने जैसी कई गड़बड़ी सामने आने के बाद स्थानांतरण रद्द होने की संभावना बढ़ गयी है. कुल मिला कर थ्री मैन कमेटी में शामिल बागी अधिकारी विमलेश चौधरी ने डीइओ व डीपीओ स्थापना का सिरदर्द बढ़ा दिया है. पूरे मामले में शिक्षा विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारियों की गरदन फंसने की प्रबल आशंका जतायी जा रही है.
तबादले के बनी थ्री मैन कमेटी में शामिल पीओ विमलेश चौधरी के बगावती तेवर से डीईओ और डीपीओ स्थापना की मुश्किलें बढ़ गयी है. पूर्व में ही कमेटी के सदस्य श्री चौधरी ने स्थानांतरण में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए फाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था. साथ ही पिछले दिनों बैठक के दौरान शिक्षा अधिकारी श्री चौधरी ने डीएम के समक्ष स्थानांतरण में धांधली से जुड़े कई अहम राज पर से परदा हटाया था. इसके अलावा कई सबूत सौंपते हुए डीईओ,
डीपीओ स्थापना सहित धांधली में संलिप्त कर्मचारियों की करतूत को उजागर किया था. बताया जाता है कि शिक्षक स्थानांतरण में मोटी रकम की उगाही की गयी है. बिना रिक्ति के विद्यालयों में तबादला, नियमित शिक्षक के रहते मनपसंद शिक्षकों का स्थानांतरण कर प्रभार देने, 34540 कोटि के शिक्षकों के स्थानांतरण में सरकारी नियम कायदे को ताक पर रखने जैसी कई गड़बड़ी सामने आने के बाद स्थानांतरण रद्द होने की संभावना बढ़ गयी है. कुल मिला कर थ्री मैन कमेटी में शामिल बागी अधिकारी विमलेश चौधरी ने डीइओ व डीपीओ स्थापना का सिरदर्द बढ़ा दिया है. पूरे मामले में शिक्षा विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारियों की गरदन फंसने की प्रबल आशंका जतायी जा रही है.
स्थानांतरण में उगाही सहित सारे आरोप बकवास हैं. शिक्षक तबादले की फाइल पर जल्द ही डीएम को जवाब दाखिल किया जायेगा.
डॉ ब्रजकिशोर सिंह, डीईओ
सरकारी विद्यालय की दुर्दशा सुधारने की बजाय शिक्षा विभाग के विभाग के दामन पर लग रहे भ्रष्टाचार के दाग के कारण भविष्य निर्माण पर संकट उत्पन्न हो गया है. इसमें जल्द सुधार की जरूरत है वरना देर ना हो जाये. अब डीएम से उम्मीद बची है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की करतूत तो बरबादी की ओर इशारा कर रहे हैं.
सुभाष चंद्र जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता.
डीडीसी की जांच पूरी होने के बाद आधा दर्जन बिंदुओं पर डीइओ को तीन दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा गया है. जांच के दौरान नियम कायदे को ताक पर रख कर किये गये स्थानांतरण में कई गड़बड़ी पकड़ी गयी है. डीइओ का जवाब मिलने का इंतजार है. जिसके बाद पूरी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय में भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जय सिंह, डीएम
डीएम ने सरकारी नियम का हवाला देते हुए आधा दर्जन बिंदुओं पर तीन दिनों के अंदर मांगा जवाब
शिक्षक स्थानांतरण में धांधली की जांच में सामने आयी गड़बड़ी की पूरी रिपोर्ट निदेशालय को भेजने की तैयारी
विकलांग कोटा से लेकर दूसरे सरकारी नियमों को ठेंगा दिखा कर स्थानांतरण में हुई लाखों की उगाही
नियम को ताक पर रख कर किये गये स्थानांतरण में शिक्षा विभाग को जवाब देने में छूट रहे पसीने
पिछले दरवाजे से मोटी रकम के सहारे मनपसंद स्कूलों में स्थानांतरण करवाने वाले शिक्षकों की बढ़ी धड़कन
लाखों की उगाही जैसे आरोपों से घिरे डीइओ व डीपीओ स्थापना के करतूत पर से हटने लगा परदा
धांधली को देखते हुए स्थानांतरण कमेटी के एक सदस्य पीओ ने फाइल पर हस्ताक्षर से कर दिया था इनकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें