दुखद. पेट की आग बुझाने के लिए सुलतानगंज से आया था खगड़िया
Advertisement
कूड़े की कमाई से चलता था परिवार
दुखद. पेट की आग बुझाने के लिए सुलतानगंज से आया था खगड़िया विषाक्त भोजन खाने से हुई मौत की वजह से नगर थानाक्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड के पास झुग्गी में रह रहे परिवारों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. पेट की आग बुझाने के लिए पांच माह पूर्व सुल्तानगंज से खगड़िया आया कृष्णा […]
विषाक्त भोजन खाने से हुई मौत की वजह से नगर थानाक्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड के पास झुग्गी में रह रहे परिवारों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. पेट की आग बुझाने के लिए पांच माह पूर्व सुल्तानगंज से खगड़िया आया कृष्णा सदा कूड़ा-कचरा चुन कर परिवार का पालन-पोषण करता था. िवषाक्त भोजन ने उसकी भी जान ले ली.
खगड़िया : पेट की आग बुझाने के लिए पांच माह पूर्व सुल्तानगंज से खगड़िया आया था. मृतक कृष्णा सदा की पत्नी रीता देवी ने बताया कि कूड़ा कर्कट चुन कर उसका परिवार जीवन यापन करते थे. अब कैसे उसका घर चलेगा. रीता ने बताया कि पति की मौत के बाद चार बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा. उसे पता होता कि खगड़िया में उसका सबकुछ छिन जायेगा तो वह कभी नहीं आती. मालूम हो कि सुल्तानगंज मुरारका कॉलेज के पीछे रहने वाले कृष्णा सदा बीते पांच माह पूर्व जीविका चलाने के लिए खगड़िया आया था.
पीड़ित परिवार को मिला योजना का लाभ : पीड़ित परिवार के परिजन को योजना का लाभ दिया गया. 26 नंबर वार्ड के पार्षद शिवराज यादव ने बताया कि कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत पीड़ित परिवार को तीन तीन हजार तथा पारिवारिक योजना के तहत बीस बीस हजार रुपये दिये गये है.
नेताओं ने भी ली घटना की जानकारी : झोपरपट्टी में हुए चार लोगों की मौत के बाद नेताओं ने भी दूरभाष से घटना की जानकारी ली. सदर विधायक पूनम देवी यादव, अलौली विधायक चंदन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने घटना की जानकारी ली. साथ ही मृतक लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. वहीं जिप सदस्य पिंटू कुमार, लोजपा जिलाध्यक्ष मो मासूम, जदयू के जिला प्रवक्ता अरविंद मोहन, महासचिव बबलू मंडल आदि नेता घटना की जानकारी लेने सदर अस्पताल पहुंचे. जदयू के प्रवक्ता मोहन ने बताया कि पीड़ित लोगों को सांस लेने में तक्लीफ हो रही थी. जो बातें सामने आयी है, उससे पता चलता है विषाक्त भोजन खाने से मौत हुई.
घटना स्थल का लिया जायजा : युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, वार्ड पार्षद शिवराज यादव ने घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही जिला प्रशासन से उक्त स्थल पर बसे भूमिहीन महादलितों को बास के लिए जमीन मुहैया कराने व मुआवजा देने की मांग की. वार्ड पार्षद शिवराज ने बताया कि लोगों के सहयोग से सभी पीड़ित लोगों को आधी रात में इलाज के सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
इसी झोपड़ी में रहते हैं दर्जनों परिवार, घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे नगर सभापति व बीडीओ. फोटो। प्रभात खबर
पोते को जन्म देने से पहले बहू की हो गयी मौत
पोता प्राप्त होने से पहले बहू की मौत हो गयी. झुग्गी में रहने वाले शंकर सदा ने बताया कि पुत्र सुनील की शादी छह माह पूर्व पसराहा में किया था. बहू बबिता उर्फ परवतिया सुशील स्वाभाव की थी. गरीबी के कारण वह कूड़ा कर्कट चुनकर परिवार चला रही थी. गर्भवती होने के बावजूद परवतिया घर का पूरा ख्याल रखती थी. रोते बिलखते शंकर ने बताया कि पुत्र सुनील सदा भी अस्पताल में भरती है. अब उसका घर परिवार कैसे चलेगा.
घटनास्थल पर अधिकारियों ने किया कैंप
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम जय सिंह, एसपी अनिल कुमार सिंह ने कई निर्देश दिये. साथ ही सुबह से शाम तक एसडीओ शिव कुमार शैव, एसडीपीओ रामानंद सागर, नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम, एसआइ संतोष कुमार, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अभिषेक सहित कई थाना की पुलिस कभी बलुवाही के झोपरपट्टी तो कभी सदर अस्पताल में डटे दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement