खगड़िया : दर प्रखंड के रांकों पंचायत में मुखिया व ग्रामीणों ने मिल कर एक अंतरजातीय विवाह संपन्न कराया. बीते शनिवार की देर रात आवास बोर्ड स्थित दुर्गा मंदिर में हुई अंतरजातीय विवाह चर्चा का विषय बना रहा. शादी देखने के लिए पूरे रात गांव के महिला व पुरूष मंदिर परिसर में जमे रहे.
Advertisement
प्रेमिका पहुंची प्रेमी के गांव मुखिया ने करायी शादी
खगड़िया : दर प्रखंड के रांकों पंचायत में मुखिया व ग्रामीणों ने मिल कर एक अंतरजातीय विवाह संपन्न कराया. बीते शनिवार की देर रात आवास बोर्ड स्थित दुर्गा मंदिर में हुई अंतरजातीय विवाह चर्चा का विषय बना रहा. शादी देखने के लिए पूरे रात गांव के महिला व पुरूष मंदिर परिसर में जमे रहे. सभी […]
सभी लोगों ने इस अंतरजातीय विवाह की सराहना की. वहीं, मुखिया प्रमिला देवी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया. मिली जानकारी के अनुसार पसराहा थाना के पुनौर गांव निवासी राजेंद्र शर्मा की पुत्री सुमन कुमारी एवं आवास बोर्ड निवासी ओम साह के पुत्र चंदन कुमार के बीच दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुमन कुमारी के परिजनों को प्रेम प्रसंग की भनक लगते ही सुमन घर छोड़कर चंदन कुमार के घर पहुंच गयी. जिसके बाद स्थानीय मुखिया प्रमिला देवी एवं गांव के लोगों द्वारा पंचायत बुलायी गयी, जिसमें वर-वधु के परिजनों की सहमति से दोनों की शादी आवास बोर्ड स्थित दुर्गा मंदिर में रचा दी गयी. इस शादी से गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement