खुलासा. एमडीएम में लूट कर मालामाल हो गये प्रधान शिक्षक
Advertisement
स्कूल बंद, कागज पर एमडीएम
खुलासा. एमडीएम में लूट कर मालामाल हो गये प्रधान शिक्षक प्रतिनियोजित शिक्षक को किसी विद्यालय का प्रभारी नहीं रहना है. लेकिन मैनेज टेक्नालॉजी से मध्य विद्यालय धनछड़ के शिक्षक राजीव कुमार रंजन का प्रतिनियोजन नया प्राथमिक विद्यालय धनछड़ में करके लूट की छूट दे दी गयी है. एक पखवाड़े में तीन दिनों के निरीक्षण में […]
प्रतिनियोजित शिक्षक को किसी विद्यालय का प्रभारी नहीं रहना है. लेकिन मैनेज टेक्नालॉजी से मध्य विद्यालय धनछड़ के शिक्षक राजीव कुमार रंजन का प्रतिनियोजन नया प्राथमिक विद्यालय धनछड़ में करके लूट की छूट दे दी गयी है. एक पखवाड़े में तीन दिनों के निरीक्षण में विद्यालय में ताला लटके रहना स्कूल की दुर्दशा बयां करने के लिये काफी है. विद्यालय में अधिकांश दिनों ताला लटका रहता है.
खगड़िया : विद्यालय में ताला बंद लेकिन मध्याह्न भोजन में फर्जीवाड़ा चालू. कुछ यूं ही चौथम प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय धनछड़ के मध्याह्न भोजन योजना में लूट मची हुई थी. बताया जाता है कि एमडीएम में चार गुना तक फरजी उपस्थिति दिखा कर झूठी रिपोर्ट के आधार पर मध्याह्न भोजन की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है.
इधर, नियम के विपरीत विद्यालय में प्रतिनियोजित पर तैनात प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई की बजाय डीइओ की मेहरबानी कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. मध्य विद्यालय धनछड़ में मूल रूप से तैनात शिक्षक राजीव कुमार रंजन को स्कूल का भवन निर्माण करवाने के लिये करीब दो बरसों से प्रावि धनछड़ में प्रतिनियोजित किया गया है. लेकिन विद्यालय में ताला मार कर अधिकांश दिनों में प्रधान शिक्षक गायब रहते हैं. ऐसे में विद्यालय में तैनात दो अन्य शिक्षक की भी बल्ले
बल्ले है.
14 मई, 17 मई, छह जून को तीन अलग-अलग अधिकारियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय धनछड़ के निरीक्षण को पहुंचने पर स्कूल में ताला लटका हुआ था. लेकिन आइवीआरएस में फर्जी रिपोर्ट भेज कर एमडीएम में गोलमाल किया जा रहा था. प्रतिनियोजित शिक्षक को प्रधान का पदभार देना सरकारी नियम के विपरीत है लेकिन प्राथमिक विद्यालय धनछड़ में प्रतिनियोजित प्रधान शिक्षक द्वारा एमडीएम में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा को देखते हुए 79, 819 रुपये वसूली का आदेश दिया गया है. साथ ही प्रधान शिक्षक पद से हटाने की भी अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी से की गयी है.
चन्द्रशेखर शर्मा, डीपीओ, मध्याह्न भोजन.
नया प्राथमिक विद्यालय धनछड़ में प्रतिनियोजित प्रधान शिक्षक का प्रतिनियोजन तोड़ दिया गया लेकिन डीइओ ने फिर से शिक्षक राजीव कुमार रंजन को उसी विद्यालय में प्रधान शिक्षक पर प्रतिनियोजित रहने का आदेश निर्गत कर दिया. अब ऐसे में हम क्या कर सकते हैं. नियमत : प्रतिनियोजित शिक्षक को किसी विद्यालय में प्रधान शिक्षक नहीं बनाया जाना है.
रामकुमार सिंह, बीइओ, चौथम.
कहीं कोई धांधली नहीं हो रही है. मध्याह्न भोजन में फर्जी हाजिरी के आधार पर एमडीएम में हेराफेरी की बात बेबुनियाद है. स्कूल के भवन निर्माण के लिये प्राथमिक विद्यालय धनछड़ में प्रतिनियोजन किया गया है.
राजीव कुमार रंजन, प्रधान शिक्षक (प्रतिनियोजित), प्राथमिक विद्यालय धनछड़.
डीइओ ने फिर कर दिया प्रतिनियोजन
डीइओ कार्यालय से जारी पत्र में सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद कर मूल विद्यालय में योगदान करने के लिये बीइओ को आदेश दिया जाता है. लेकिन हकीकत में हो कुछ और ही रहा है. चौथम बीइओ रामकुमार सिंह ने नया प्राथमिक विद्यालय धनछड़ के प्रतिनियोजित प्रधान शिक्षक राजीव कुमार रंजन का प्रतिनियोजन तोड़ दिया लेकिन डीइओ डाॅ ब्रजकिशोर सिंह ने फिर से मेहरबानी दिखाते हुए श्री रंजन को उसी विद्यालय में प्रतिनियोजन कर प्रधान शिक्षक की कुरसी पर विराजमान रहने का आदेश जारी कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement