मध्य विद्यालय सोनिहार की प्रधान शिक्षिका के निलंबन की अनुशंसा दबाने के लिए ले रहे थे रिश्वत
Advertisement
खगड़िया बीइओ घूस लेते धराये
मध्य विद्यालय सोनिहार की प्रधान शिक्षिका के निलंबन की अनुशंसा दबाने के लिए ले रहे थे रिश्वत खगड़िया : अलौली के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार पासवान को निगरानी ने मंगलवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. विजय कुमार अलौली के अलावा खगड़िया के बीइओ के प्रभार में भी हैं. बापू मध्य विद्यालय […]
खगड़िया : अलौली के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार पासवान को निगरानी ने मंगलवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. विजय कुमार अलौली के अलावा खगड़िया के बीइओ के प्रभार में भी हैं. बापू मध्य विद्यालय परिसर स्थित खगड़िया बीआरसी में निगरानी के ऑपरेशन के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.
एक प्रधान शिक्षिका को निलंबन की कार्रवाई से बचाने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत लेते बीइओ को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम पटना रवाना हो गयी है. पूरी कार्रवाई में निगरानी डीएसपी मुन्ना प्रसाद के अलावा इंस्पेक्टर योगेंद्र पासवान, अमरनाथ सिंह, विनोद कुमार पांडेय आदि सहित कई जवान शामिल थे. पूरा ऑपरेशन
खगड़िया बीइओ घूस…
अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय, सोनिहार की प्रधान शिक्षिका साधना सिन्हा, पति चितरंजन सिन्हा की शिकायत पर अंजाम दिया गया.
डेढ़ लाख की हुई थी मांग : दो मार्च को बीइओ ने अलौली के मध्य विद्यालय, सोनिहार का निरीक्षण कर एमडीएम सहित कई सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी पकड़ते हुए जांच रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें प्रधान शिक्षिका साधना सिन्हा के निलंबन की अनुशंसा की गयी थी. निलंबन से बचने के लिए संपर्क करने पर संबंधित विद्यालय की प्रधान शिक्षिका से बीइओ ने डेढ़ लाख लाख रुपये की मांग की. काफी मान-मनौव्वल के बाद एक लाख रुपये में सौदा तय हुआ.
इधर, प्रधान शिक्षिका के पति चितरंजन सिन्हा ने इसकी सूचना पटना निगरानी को दे दी. इसके बाद जाल बिछा कर निगरानी की टीम ने मंगलवार को बीइओ को एक लाख रुपये रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement