खगड़िया : स्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय में सोमवार से बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड मध्यमा की परीक्षा हुई. केन्द्राधीक्षक ब्रहमदेव प्रसाद विद्याकर ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा संस्कृत व्याकरण की ली गयी, जिसमें 473 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें 61 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे. वहीं 412 छात्र- छात्राएं भाग लिया, जबकि परीक्षा के दूसरी पाली में संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा ली गयी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी इम्तियाज अकबर ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संचालित किया जा रहा है.
परीक्षा के दौरान एक बेंच पर दो -दो परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित हो सके इसके लिए परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है, जांचोउपरांत परीक्षार्थी को केन्द्र के अंदर प्रवेश कराया जा रहा है. मंगलवार को संस्कृत प्रथम विषय की परीक्षा होगी. वहीं परीक्षा के पहले दिन किसी भी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया जा सका था, जबकि परीक्षा के दौरान वीडियो ग्राफी करायी जा रही थी. वहीं दंडाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान अभिभावकों को भी जागरूकता बरतनी चाहिए.