खगड़िया : खगड़िया से मुंगेर के बीच शुक्रवार से ट्रेन चलेगी. ट्रेन को आज खगड़िया जंकशन पर पहुंचना था . जिले के सैकड़ों लोग पूरे दिन ट्रेन का इंतजार करते रहे गये . लेकिन ट्रेन खगड़िया जंकशन पर नहीं आयी. इस दौरान सैकड़ों लोगों को स्थानीय जंकशन से निराश हो कर लौटना पड़ा. सूत्रों के माने तो उक्त ट्रेन को मुंगेर के यात्रियों ने रोक लिया.
स्थानीय जंकशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहें यात्री टिकट काउंटर तो कभी स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ट्रेन की जानकारी लेते नजर आ रहें थे. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगें. इधर रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि शुक्रवार से खगड़िया से जमालपुर तक ट्रेन चलेगी. जिसका समय जमालपुर से 11:30 बजे दिन में डीइएमयू ट्रेन चलेगी. जो 1:00 बजे दिन में खगड़िया पहुंचेगी.