27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया. घायल दुल्हन अस्पताल में भरती

ससुरालवालों ने विवाहिता पर किया जानलेवा हमला नयी दिल्ली के फाइव स्टार होटल में 22 अप्रैल 2015 को धूमधाम से हुई थी शादी, चार दिन बाद ही डॉ नितेष हुआ फरार कई बार मनाने के बाद भी नहीं माना धोखेबाज पति, थक कर 16 फरवरी को पत्नी पहुंची बछौता स्थित ससुराल ससुराल पहुंचने पर पति […]

ससुरालवालों ने विवाहिता पर किया जानलेवा हमला

नयी दिल्ली के फाइव स्टार होटल में 22 अप्रैल 2015 को धूमधाम से हुई थी शादी, चार दिन बाद ही डॉ नितेष हुआ फरार
कई बार मनाने के बाद भी नहीं माना धोखेबाज पति, थक कर 16 फरवरी को पत्नी पहुंची बछौता स्थित ससुराल
ससुराल पहुंचने पर पति ने पहले जम कर पीटा फिर घर में छोड़ कर हुआ फरार
खगड़िया : पहले शादी.. फिर धोखा… अब जान लेने पर उतारू धोखेबाज पति की प्रताड़ना की शिकार डॉ मंजुला फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पूरी कहानी बछौता निवासी कृष्णानंद सिंह के पुत्र डॉ नितेष और डॉ मंजुला की शादी से जुड़ा हुआ है. शादी के बाद धोखेबाज पति की असलियत को जान डॉ मंजुला के सारे सपने चकनाचूर हो गये, लेकिन तमाम प्रताड़ना सहने के बाद भी डॉ मंजुला इस आस में है कि शायद उसके पति डॉ नितेष को सद्बुद्धि आयेगी और उसकी जिंदगी में भी खुशियों की बरसात होगी.
डॉ मंजुला के माता–पिता ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह जिस लड़के के साथ अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं, वह धोखेबाज निकलेगा. बीते 22 अप्रैल को नयी दिल्ली के फाइव स्टार होटल में अपनी बेटी का हाथ खगड़िया के बछौता निवासी कृष्णानंद सिंह
पहले की शादी…
के पुत्र डॉ नितेष के हाथ में देकर डॉ मंजुला के पिता कमल पांडे बहुत खुश थे. अपनी बेटी की खुशी के लिए कमल पांडे ने तिजौरी खाली कर दी. दुल्हे को लगभग 60 लाख रुपये नकद सहित हर फरमाइश पूरी करने में कोई कसर नहीं छोडा, लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकी. शादी के चार दिनों बाद डॉ मंजुला के पति जो गायब हुए अब तक ससुराल नहीं गये. धीरे–धीरे डॉ नितेष की हकीकत सामने आयी, तो लड़की व उनके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी. सदमे में डॉ मंजुला के पिता की दो महीने पहले हार्ट अटैक से मौत हो गयी.
इसके बाद भी डॉ मंजुला के परिजनों ने समझौता का प्रयास जारी रखा. काफी मान–मनौव्वल के बाद भी लड़का पर जब कोई असर नहीं हुआ, तो पति को सब कुछ माननेवाली डॉ मंजुला अचानक बीते 16 फरवरी 2016 को मायके मुजफ्फरपुर से अचानक खगड़िया के बछौता स्थित ससुराल पहुंच गयी. अचानक लड़की को दरवाजे पर देख पति डॉ नितेष आग–बबूला हो गये. जम कर मारपीट करने के बाद वह बछौता स्थित घर से फरार हो गया.
डॉक्टर बता कर डॉ मंजुला से नितेष ने रचायी शादी, अब पत्नी मानने से इंकार
डॉ मंजुला व उनकी मां के साथ मारपीट
किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत डॉ मंजुला की मां सहित परिजन जब रविवार को बछौता स्थित ससुराल पहुंचे, तो वहांं पहले से मौजूद लड़का के बहनोई सहित परिवार के अन्य लोगों ने मिल कर डॉ मंजुला व उनकी मां के साथ जम कर मारपीट की. मारपीट में बुरी तरह जख्मी डॉ मंजुला को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि सिर में चोट लगने की वजह से लड़की को रेफर कर दिया गया है. इधर, लड़का पक्ष के किसी व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है.
ससुरालवालों ने प्रताड़ना की सारी हदें कर दी पार
अचानक ससुराल पहुंचने पर मारपीट व प्रताड़ना के बाद भी जब डॉ मंजुला ने ससुराल छोडने से इंकार कर दिया, तो उसे छोटे से कमरे में एक तरह से नजरबंद कर दिया गया. ससुरालवालों ने फरमान जारी कर दिया कि खाना–पीना कुछ नहीं मिलेगा. इसके बाद भी लड़की अपने पैसे से किसी तरह रहने लगी, लेकिन ससुरालवालों की ओर से प्रताड़ना का दौर जारी रहा.
घटना की सूचना बाद लड़का के बहनोई सुभाष सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. घायल लड़की के फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
महेश कुमार, थानाध्यक्ष, मोरकाही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें