27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार की होगी जांच

विरोध. मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्रों के कपड़े उतरवाने पर डीएम ने दिए जांच का आदेश मैट्रिक परीक्षार्थी के साथ अमानवीय प्रकरण की जांच गोगरी एसडीओ व एसडीपीओ करेंगे. मामला तूल पकड़ने के बाद डीएम व एसपी ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं. खगड़िया : महेशखूंट शारदा गिरधारी कॉलेज में शुक्रवार को […]

विरोध. मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्रों के कपड़े उतरवाने पर डीएम ने दिए जांच का आदेश
मैट्रिक परीक्षार्थी के साथ अमानवीय प्रकरण की जांच गोगरी एसडीओ व एसडीपीओ करेंगे. मामला तूल पकड़ने के बाद डीएम व एसपी ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं.
खगड़िया : महेशखूंट शारदा गिरधारी कॉलेज में शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षार्थी की पैंट खुलवा कर जांच करने का मामला सामने आने के बाद विद्यार्थी ने लगातार दूसरे दिन पुतला दहन करना जारी रखा. पहले डीएम व एसपी का पुतला दहन के बाद रविवार को महेशखूंट में शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकने व एनएच जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया है.
प्रशासन ने दिखाया कानून का डंडा
इधर, घटना के विरोध में छात्र नेताओं द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम से नाराज प्रशासन ने छात्र संगठन को कानून का डंडा दिखाया है. एसडीओ शिव कुमार शैव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भरत सिंह जोशी, अंकित सिंह चण्डेल, चंदन कुमार, राकेश कुमार, रंजन कुमार को नोटिस भेज कर जवाब तलब किया है.
एसडीओ के नोटिस में कहा गया है कि पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता व धारा 144 लागू करने के बावजूद डीएम व एसपी के पुतला दहन करने के लिये क्यों नहीं कानूनी कार्रवाई की जाये? एसडीओ ने सभी छात्र नेताओं को दो दिनों के अंदर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. वरना कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
क्या है पूरा मामला
महेशखूंट के शारदा गिरधारी कॉलेज में बनाये गये मैट्रिक परीक्षा केंद्र के बाहर शुक्रवार को पुलिस अधिकारी द्वारा परीक्षार्थी की कपड़े उतरवा कर जांच करने के बाद बवाल मचा हुआ है. कदाचार रोकने के नाम पर परीक्षार्थियों के साथ ऐसा सलूक किया गया कि चारों ओर निंदा हो रही है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने घटना के विरोध में आंदोलन का बिगुल फूंकते हुए लगातार दूसरे दिन शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर महेशखूंट में एनएच जाम कर दिया. महेशखूंट के शारदा गिरधारी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी के साथ इस तरह के बरताव के बाद लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें