Advertisement
गोगरी : कलश भरने के दौरान दो युवक डूबे
गोगरी : थाना क्षेत्र के गोगरी पंचायत में पार्वती मंदिर की स्थापना के लिए गंडक नदी में जल भरने गये दो युवक डूब गये. हालांकि नदी के तट पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों युवक को बचाने का प्रयास किया. लेकिन नदी की तेज धार में दोनों युवक डूब चुके थे. ग्रामीणों के काफी प्रयास के […]
गोगरी : थाना क्षेत्र के गोगरी पंचायत में पार्वती मंदिर की स्थापना के लिए गंडक नदी में जल भरने गये दो युवक डूब गये. हालांकि नदी के तट पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों युवक को बचाने का प्रयास किया. लेकिन नदी की तेज धार में दोनों युवक डूब चुके थे.
ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद एक युवक के शव को बाहर निकाला गया. जबकि दूसरे युवक का कोई सुराग नहीं लग सका. घटना की सूचना पर गोगरी अंचलाधिकारी चंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इसके बाद डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, गोगरी एसडीओ संतोष कुमार, बीडीओ रंजित कुमार सिंह, गोगरी थानाध्यक्ष सतीशचन्द्र मिश्र मौके पर पहुंचे. देर शाम तक दूसरे युवक की तलाश गोताखोर द्वारा की जा रही है.
पांच दिवसीय यज्ञ को लेकर भरा जा रहा था कलश : गोगरी के मुश्कीपुर पंचायत के बड़ी मालिया गांव में शिवरात्रि के अवसर पर मां पार्वती की प्रतिमा कीप्राण-प्रतिष्ठा हाेनी थी. प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी मलिया में पांच दिवसीय यज्ञ को लेकर सोमवार को कलश में जल भरने के लिए सैकड़ों की संख्या में बड़ी मलिया के ग्रामीण गोगरी गंडक नदी में जल भरने गये थे.
इसी दौरान गांव के कुंदन शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार शर्मा व ज्ञानदेव कुमार का 22 वर्षीय पुत्र कुशो प्रसाद चौरसिया जल भरने से पहले स्नान करने लगे. दोनों युवक पानी में डूबने लगे. कुंदन को बचाने के लिए ज्ञानदेव कुमार उसके पास गये और बचाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक दाेनों युवक पानी में डूब चुका था. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से कुंदन का शव बरामद कर लिया गया.
ज्ञानदेव के शव को नदी में गोताखोर द्वारा खोजा जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घाट पर पहुंच गये. पूरे दिन घाट पर लोगों की भीड़ लगी रही. मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि शव की तलाश की जा रही है. मृतक के परिजनों को राहत कोष से मुआवजा दिलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement