Advertisement
ट्रक व टैंकलॉरी की हुई टक्कर, दो जख्मी
खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बलुआही के समीप बीती रात ट्रक व टैंकलॉरी की हुई टक्कर में दोनों चालक झुलस गये. घायल अवस्था में दोनों चालक को इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर […]
खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बलुआही के समीप बीती रात ट्रक व टैंकलॉरी की हुई टक्कर में दोनों चालक झुलस गये. घायल अवस्था में दोनों चालक को इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बलुआही के समीप एनएच 31 पर डीजल से लदी टैंकलॉरी का गुल्ला रविवार की रात लगभग 1:20 बजे टूट गया था. जिसके कारण टैंकलॉरी को एनएच पर ही चालक द्वारा खड़ा कर दिया गया था. बेगूसराय की ओर से आ रही ट्रक ने पीछे से टैंकलॉरी को ठोकर मार दी.
अचानक लगी ठोकर के कारण ट्रक जलने लगा. देखते ही देखते अन्य वाहन चालकों द्वारा शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान ट्रक के चालक बेगूसराय निवासी व टैंकलॉरी के चालक वैशाली जिला निवासी झुलस गये. पुलिस व अन्य चालक के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा. पुलिस बल के पहुंचने के बाद दोपहर को आवागमन सुचारू रूप से कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement