खगड़िया : बलुवाही स्थित ठाकुरबाड़ी में गुरुवार को जन अधिकारी पार्टी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सांसद पप्पू यादव के 20 फरवरी को बिहार बंद को सफल बनाने की चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी के जिला संयोजक सह नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने की. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार आते ही लूट पाट, मारपीट, हत्या, दुष्कर्म काफी बढ़ गया है. साथ ही राज्य सरकार ने व्यापारियों पर वैट बढ़ाकर आर्थिक दोहन कर रही है. अपराधी तत्व सक्रिय हो गये है.
श्री यादव ने आगामी 20 फरवरी को बिहार बंदी के दौरान अनुशासित रहकर रेल, सड़क और बाजार बंद कराने में आम लोगों को सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को नुक्कड़ सभा व बाजार में मशाल जुलूस, एनएच -31 और रेल यातायात को भी बंद कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला प्रभारी वकील दास ने कहा कि अब तक के सभी कार्यक्रमों में पूरे बिहार में खगड़िया की जनता अब्बल रही है. वहीं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि गठबंधन की सरकार ने बिहार के व्यवसायियों को अपने निशाने पर ले लिया है. उन्होंने चैंबर ऑफ कामर्स एवं सभी दुकानदारों से बंद को सफल बनाने की के लिए समर्थन देने की अपील की. मौके पर चंद्रशेखर कुमार, सुनील चौरसिया, किशोर दास, कृष्णदेव साह, अनिल साह, मो रुस्तम अली,श्री कांत पोद्दार, हैदर अली आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.