गोगरी : प्रखंड मुख्यालय में सड़क की कमी से इन दिनों वाहनों की आवाजाही करने में खतरे की आशंका बढ़ गई है. इतना ही नहीं ब्लाक परिसर में एफसीआइ गोदाम तक कीचड़ और जर्जर सड़क होने के कारण वाहनों की आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड परिसर स्थित विभिन्न विभागों से विकास कार्य का संचालन होता है.
ट्राइसेम भवन के पास बने गोदाम तक जाने का रास्ता में हल्की बारिश होते ही दो तीन फिट तक कीचड़ जमा हो जाता है. इस कठिनाई से अनाज लाने वाले ट्रक अक्सर कीचड़ में फंस जाते हैं. हांलाकि इस सड़क का मरम्मत करने के लिए संबंधित अधिकारी द्वारा पहल शुरू की गयी है, लेकिन इस मौसम में सड़क की कमी खतरे की घंटी बजाने लगी है.