Advertisement
सख्ती से लागू करायी जायेगी नयी उत्पाद नीति
गोगरी : सरकार की नई उत्पाद नीति को कड़ाई से लागू किया जायेगा. कानून के अनुपालन के लिए सख्ती के साथ साथ जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जायेंगे. उक्त बातें एसडीओ संतोष कुमार ने शुक्रवार को कार्यालय के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान कही. एसडीओ ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष से सरकार की […]
गोगरी : सरकार की नई उत्पाद नीति को कड़ाई से लागू किया जायेगा. कानून के अनुपालन के लिए सख्ती के साथ साथ जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जायेंगे. उक्त बातें एसडीओ संतोष कुमार ने शुक्रवार को कार्यालय के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान कही. एसडीओ ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष से सरकार की नई उत्पाद नीति को लागू किया जायेगा. नये साल से सरकार द्वारा शराबबंदी लागू कर दी गई है. इसके तहत अब सिर्फ चिह्नित दुकानों पर ही शराब बेची जा सकेगी.
इस नियम का सख्ती से अनुपालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री पर रोक लगायी जायेगी. एसडीओ ने कहा कि जहां से भी अवैध शराब बिक्री की सूचना मिले तुरंत कार्रवाई करें. अवैध शराब की बिक्री किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. वहीं शराबबंदी के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्देश भी एसडीओ ने दिया. बैठक में एसडीओ ने पुलिस अधिकारियों को सघन जांच करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि राजस्व चोरी गंभीर अपराध है. इसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने जमीन के लीज धारियों को भी बकाया राजस्व जमा करने का निर्देश दिया है. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानेदार व इंस्पेक्टर, एसीडीपीओ एसीओ, चिकित्सा प्रभारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement