खगड़िया : आगामी पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को चुनाव से पहले असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने का निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि चिह्नित असामाजिक तत्व को अविलंब गिरफ्तार करें. पुलिस अधीक्षक ने बीते माह सर्वाधिक केस डिस्पोजल करने वाले चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार तथा बेलदौर के पूर्व थानाध्यक्ष कपिलदेव यादव को पुरस्कृत किया. पुलिस अधीक्षक ने बारी बारी से सभी थाना के लंबित कांडों की समीक्षा की. उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को केस का डिस्पोजल तथा लंबित वारंटी , लाल वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
उन्होंने थानाध्यक्ष को भूमि विवाद के कारण समाज में तनाव फैलाने वाले लोगों को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान विमलेश चंद्र झा, एसडीपीओ रामानंद सागर, पुलिस अवर निरीक्षक के अलावा थानाध्यक्ष शशि कुमार, अभिषेक, रंजीत रजक, प्रतोष कुमार, महेश कुमार, महफुज आलम, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे.