17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर ने खगड़िया को 84 रनों से हराया

सोनपुर ने खगड़िया को 84 रनों से हराया राजा करीम गोल्डन किक्रेट क्लब माड़र व युवा किक्रेट क्लब भदास के बीच मैच आजप्रतिनिधि, मानसीरेलवे मैदान मानसी में चल रहे शहीद मदन शर्मा टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला रविवार को वीआइपीसीसी सोनपुर रेल मंडल बनाम कोसी किक्रेट क्लब खगड़िया के बीच खेला गया. जिसमें सोनपुर […]

सोनपुर ने खगड़िया को 84 रनों से हराया राजा करीम गोल्डन किक्रेट क्लब माड़र व युवा किक्रेट क्लब भदास के बीच मैच आजप्रतिनिधि, मानसीरेलवे मैदान मानसी में चल रहे शहीद मदन शर्मा टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला रविवार को वीआइपीसीसी सोनपुर रेल मंडल बनाम कोसी किक्रेट क्लब खगड़िया के बीच खेला गया. जिसमें सोनपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाया. ओपनर बल्लेबाज कमरान अकमल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 31 वॉल पर 7 छक्का और 4 चौका की मदद से 56 रन की बेहतरीन पारी खेली. साथ ही एक विकेट भी हासिल किया. उसे मैन ऑफ द मैच दिया गया. जवाब में खेलने उतरी कोसी क्लब खगडि़या की पारी 19 ओवर में मात्र 135 रन सभी विकेट खोकर बना सकी. इस तरह सोनपुर ने खगडि़या को 84 रन से हराकर मैच जीत लिया. इसके साथ ही टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी पक्की कर ली. रोमांचक मुकाबला देखने के लिए रेलवे मैदान किक्रेट प्रेमियों से खचाखच भरा हुआ था. उद्घोषक चन्द्रगुप्त उर्फ नकूल द्वारा मैच का सीधा हाल बता रहे थे. टी 20 मैच का दूसरा मुकाबला देखने के लिए किक्रेट प्रेमियो का उत्साह देखते ही बन रहा था. निर्णायक की भूमिका में अंपायर राम उदागर सिंह, अंजय सिंह थे. स्कोरर राजू कुमार व मनीष कुमार थे. मौके पर गणमान्य अतिथि के तौर पर त्रानेश नंदन, पप्पू रजक, आयोजक राजा कुमार, रंजन कुमार, श्रवण कुमार, सौरभ कुमार ,छोटू कुमार, किशन कुमार, राजू कुमार, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार सहित दर्जनो खेल प्रेमी उपस्थित थे. मालूम हो कि सोमवार को राजा करीम गोल्डन किक्रेट क्लब माड़र व युवा किक्रेट क्लब भदास के बीच खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें