21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने टी-20 किक्रेट मैच का किया उद्घाटन

मानसी : रेलवे मैदान में शनिवार को शहीद मदन शर्मा मेमोरियल टी 20 किक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एसपी अनिल कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. खेल के पूर्व विद्यालय के बच्चों ने मैदान में राष्ट्रीय ध्वज लेकर मार्च पास्ट किया और राष्ट्रगान गाया. इसके बाद शहीद मदन शर्मा के तैलचित्र पर एसपी अनिल कुमार […]

मानसी : रेलवे मैदान में शनिवार को शहीद मदन शर्मा मेमोरियल टी 20 किक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एसपी अनिल कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. खेल के पूर्व विद्यालय के बच्चों ने मैदान में राष्ट्रीय ध्वज लेकर मार्च पास्ट किया और राष्ट्रगान गाया. इसके बाद शहीद मदन शर्मा के तैलचित्र पर एसपी अनिल कुमार सिंह ने पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. एसपी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल को हार और जीत के नजरिया से नहीं खेलना चाहिए. खिलाड़ी को बेहतरीन तरीके से खेलना चाहिए. जबकि खेल में अनुशासन और धैर्य बहुत जरूरी हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतरीन खिलाड़ी बन जिला एवं राज्य का नाम रौशन करने की बात कही. एसपी ने शहीद मदन शर्मा के शहादत को याद दिलाते हुए कहा की मनुष्य मरता हैं.

लेकिन उसकी कृति सदैव जीवंत रहती है. संबोधन के बाद टॉस जीत कर बखरी किक्रेट कल्ब ने मधेपुरा किक्रेट क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मधेपुरा की टीम ने 20 ओवर में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट खोकर 206 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में खेलने उतरी बखरी के खिलाडि़यों ने सभी विकेट खोकर176 रन ही बना सका.

मधेपुरा ने पहला मैच 30 रन से जीतकर धमाकेदार शुरूआत किया. मधेपुरा टीम के प्रशांत कुमार को 28 वॉल पर 56 रन व एक विकेट हासिल करने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसी टीम के रॉकी कुमार द्वारा हैट्रीक छक्का मारने पर ईनाम भी दिया गया. मैच के अंपायर अंजय कुमार सिंह व उदागर सिंह थे. स्कोरर राजू व मनीष थे.

मैच का आंखों देखा हाल चन्द्र गुप्ता कुमार सुना रहे थे. मौके पर रेल थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, थानाध्यक्ष आरके रमन, पूर्व खिलाड़ी चुन्नू शर्मा, मदन लाल, रमेश पंडित, त्रानेश नंदन एवं शंकर सिंह ,रोशन गुप्ता , आनंद , विनय, राजा कुमार, मोती राम, रंजन, राहुल, प्रशांत, किशन, रॉकी सहित दर्जनो खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें