28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे भोलादास बासा के लोग

मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे भोलादास बासा के लोग फोटो है 3 मेंकैप्सन- अर्द्ध निर्मित पुल प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के महिनाथ नगर पंचायत के भोलादास गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. गांव में सरकारी सुविधा के नाम पर खानापूर्ति कर रहा दो मंजिला विद्यालय भवन के अलावा गांव की सड़क पर […]

मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे भोलादास बासा के लोग फोटो है 3 मेंकैप्सन- अर्द्ध निर्मित पुल प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के महिनाथ नगर पंचायत के भोलादास गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. गांव में सरकारी सुविधा के नाम पर खानापूर्ति कर रहा दो मंजिला विद्यालय भवन के अलावा गांव की सड़क पर बेतरतीब से मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग के अवशेष ही नजर आते हैं. विद्यालय में शिक्षक के अभाव में छात्रों को बेहतर शिक्षा भी नहीं मिल पार ही है. गांव की जर्जर सड़क पर दिन में भी चार पहिया वाहन का चलना दूभर है. बारिश के मौसम में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा गांव के लोगों को मिलने वाली सरकारी सुविधा गांव से बाहर ही दम तोड़ देती है. संपर्क पथ का अभाव लगभग दो हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. बात संपर्क पथ की करें तो गांव में तीन संपर्क पथ हैं. इनमें गोंगी गांव तक की चिह्नित सड़क पगडंडी बन चुकी है. महिनाथ नगर गांव तक की जर्जर सड़क जो कालांतर से कार्य एजेंसी व जनप्रतिनिधि के लिए कामधेनू बनी हुई है. वहीं तीसरा व सर्वाधिक महत्वपूर्ण पथ भोलादास बासा पिरनगरा तक दो किलोमीटर लंबा पथ अपनी बदहाली पर वर्षों से आंसू बहा रहा है. पथ के जगह बने गड्ढे कुंड में तब्दील हो गया हैं. मरीजों को होती है परेशानी जर्जर सड़क होने के कारण बीमार पड़ने पर मरीजों की शामत आ जाती है. जैसे तैसे खाट या साइकिल पर लाद कर परिजन मरीज को पीएचसी लाते हैं. नहीं हैं विद्युत सेवागांव के लोग बिजली के खंभे तक देखने को तरस गये हैं. आखिर इस गांव के लोगों को बिजली की रोशनी कब तक नसीब हो पायेगी, ताकि खंडहर रास्ते पर चल कर कम से कम घर तक सुरक्षित पहुंचा जा सके.किया था वोट बहिष्कार समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार पर जमकर बवाल काटा था. वोट बहिष्कार के बाद अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्या दूर करने का भरोसा भी ग्रामीणों को दिया था. इसके बावजूद एक साल बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. कहते हैं ग्रामीणग्रामीणों ने बताया कि बिजली एवं सड़क की समस्या जब तक दूर नही होगी. जनप्रतिनिधियों पर ग्रामीण भरोसा नही करेंगे. कहते हैं विधायक स्थानीय विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल ने बताया कि भोलादास बासा एवं पिरनगरा के बीच उच्च स्तरीय पुल की स्वीकृति मिल चुकी है. सड़क का डीपीआर भी बनाने का विभागीय निर्देश दिया जा चुका है. विभागीय प्रक्रिया पूरी कर पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जायेगा. राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत बिजली आपूर्ति शीघ्र करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें