कोहरे व ठंड ने दी दस्तक, नहीं जले अलाव ठंड से बचने के लिए ले रहे अलाव का सहारा फोटो है 2, 11 व 12 व 13 मेंकैप्सन- अलाव तापते बच्चे, चाय की भट्ठी बना ठंड से बचने का सहारा व कोहरे के बीच से गुजरती ट्रेन व दिन में लाइट जलाकर चल रहे वाहन चालक पसराहा. भीषण ठंड एवं घने कोहरे के कारण आम जन जीवन जहां अस्त व्यस्त हैं वहीं ठंड का असर फसल पर भी दिखने को मिल रहा है.ठंड के कारण खास कर बुजूर्गों की परेशानी बढ़ी हुई है. भीषण ठंड एवं घने कोहरे के कारण कृषक एवं पशुपालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.छाया रहा घना कोहरा आकाश से अचानक तेजी से गिरते कुहासे ने लोगों के बीच कड़ाके की ठंड पड़ने का एहसास दिला दिया. नया वर्ष के दिन भी कुहासा के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही. वाहनों व ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. कुहासे के कारण कई ट्रेन लेट चल रही है. शनिवार को भी कई ट्रेन के विलंब से आने की सूचना मिली. जबकि सहरसा से पटना की ओर जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस भी लगभग डेढ घंटे स्थानीय जंकशन पर पहुंची. वहीं कुहासे के कारण तापमान नीचे गिरने लगा है. सड़कों पर घना कुहासा होने के कारण वाहन चलाने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी सुबह के समय होती है. घने कोहरे के कारण एनएच 31 पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है. नई हुई अलाव की व्यवस्थाकड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है. बीते कई दिनों से घना कोहरा व ठंड लोगों को घरों में दूबकने पर मजबूर कर रखा है. इनसान तो इनसान ठंड से पशुओं को परेशान कर रखा है. जबकि लोग जगह जगह अपने जुगाड़ से अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं. चौक चौराहों पर ठंड से बचाव के लिए कई सामाजिक संगठन एवं जन प्रतिनिधियों ने जिला प्रसाशन से विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
कोहरे व ठंड ने दी दस्तक, नहीं जले अलाव
कोहरे व ठंड ने दी दस्तक, नहीं जले अलाव ठंड से बचने के लिए ले रहे अलाव का सहारा फोटो है 2, 11 व 12 व 13 मेंकैप्सन- अलाव तापते बच्चे, चाय की भट्ठी बना ठंड से बचने का सहारा व कोहरे के बीच से गुजरती ट्रेन व दिन में लाइट जलाकर चल रहे वाहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement