17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब से लड़के का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

पंजाब से लड़के का शव पहुंचते ही मचा कोहराम फोटो. 16,17,18कैप्सन. सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए पहुंची युवती व मौजूद दोनों पक्षों के लोग व मुखिया. ————-मोरकाही थाना क्षेत्र से दो वर्ष पूर्व भागे थे प्रेमी युगल, प्रेमी की पंजाब में हुई मौत उस वक्त थाने में मामला दर्ज होने […]

पंजाब से लड़के का शव पहुंचते ही मचा कोहराम फोटो. 16,17,18कैप्सन. सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए पहुंची युवती व मौजूद दोनों पक्षों के लोग व मुखिया. ————-मोरकाही थाना क्षेत्र से दो वर्ष पूर्व भागे थे प्रेमी युगल, प्रेमी की पंजाब में हुई मौत उस वक्त थाने में मामला दर्ज होने के कारण पंजाब में छिप कर रह रहा था रोहित दो दिन पूर्व पंजाब से शव के साथ पहुंची लड़की को पुलिस ने भेजा अल्पावास गृह लड़की-लड़का पक्ष के बीच तनाव के बीच सदर अस्पताल में मेडिकल के लिए पहुंची युवती एक पक्ष ने कहा, जब लड़का ही नहीं रहा, तो लड़की व उसके बच्चों की देखभाल कौन करेगा, सौंप दी जाये लड़की मृत रोहित के परिजनों ने कहा, बेटा भी नहीं रहा, आखिरी निशानी व बहू को कैसे जाने दें ————————-प्रतिनिधि, खगड़ियादो वर्ष चार महीने के बाद सोमवार को पंजाब से रोहित का शव गांव पहुंचा, तो कोहराम मच गया. उसके साथ भागी प्रेमिका अब एक बच्चे की मां बन चुकी है. मंगलवार की शाम सदर अस्पताल में लड़की की मेडिकल जांच होने की सूचना पाकर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग इकठ्ठा हो गये. माड़र उत्तरी पंचायत के मुखिया रवीन्द्र कुमार पासवान भी लोगों को समझाने में लगे हुए थे. धीरे धीरे कानाफूसी तेज होते देख लड़की का बिना मेडिकल जांच करवाये ही पुलिस उसे अल्पावास गृह के लिए लेकर रवाना हो गयी. इधर, समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के लोग लड़की को अपने साथ रखने पर अड़े हुए थे. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार लड़की को सौंपने की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस से बचने के लिए पंजाब में बनाया था ठिकाना दो वर्ष चार माह पूर्व अपनी प्रेमिका को लेकर रोहित फरार हो गया था. गांव में पंचायत हुई, माहौल भी गरमाया, थाने में मामला दर्ज किया गया. इसमें रोहित को नामजद बनाया गया. इधर, पुलिस से बचने के लिए रोहित अपनी प्रेमिका के साथ पंजाब में शादी कर रहने लगा. वहीं काम करके अपना व पत्नी का गुजारा करता था. इसी बीच पत्नी को बच्चा भी हुआ. 26 दिसंबर को अचानक रोहित की मौत हो गयी. इसके बाद शव के साथ उसकी पत्नी व बच्चे को भी गांव आना पड़ा. 28 दिसंबर को शव व लड़की के गांव पहुंचने के बाद स्थिति बिगड़ने लगी. इधर, सूचना मिलते ही मोरकाही थाना पुलिस ने लड़की को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने की कार्रवाई शुरू कर दी. पर, उस वक्त लड़की के परिजनों द्वारा थाने में रोहित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. अब जो होना था हो गया. लड़का भी नहीं रहा. छोटे बच्चे व लड़की को कौन देखेगा. इसलिये लड़की को उसके माता-पिता को सौंप देना चाहिये. लड़की पक्ष ———रोहित ने आखिरी दम तक अपनी पत्नी को अपने साथ रखा. अब वह दुनिया में नहीं है. अब घर की बहू और उसकी आखिरी निशानी को कैसे जाने दें. लड़की हम लोगों के साथ ही रहेगी.मृत रोहित के परिजन पूरे मामले में लड़की के 164 का बयान व मेडिकल जांच के बाद न्यायालय के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. तब तक युवती अल्पावास गृह में रहेगी. महेश कुमार, मोरकाही थानाध्यक्ष. अभी लड़की की मेडिकल जांच की बात सुनकर दोनों पक्ष के लोग सदर अस्पताल पहुंचे हुए थे. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर लड़की को अल्पावास गृह भेज दिया है. दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर हल निकालने की कोशिश जारी है. – रवीन्द्र कुमार पासवान, मुखिया, उत्तरी माड़र पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें