अलौली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के दोनों द्वार जाम कर जनसभा का संचालन किया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला परिषद सदस्य भागो देवी ने की.
प्रदर्शन में सैकड़ों भाकपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह ने कहा कि जिला में सबसे अधिक भ्रष्टाचार फैलाने वाला प्रखंड अलौली ही है. यों तो पूरे राज्य में ऐसी स्थिति है, परंतु यहां सबसे ज्यादा है.
भूमि सुधार कानून पर काफी देर तक चर्चा करने के बाद विभिन्न योजनाओं में चल रही लूट योजना की स्थिति पर उंगली उठायी. वहीं जन वितरण प्रणाली में नीचे से ऊपर की लूट बताते हुए बताया कि उपभोक्ताओं का राशन तीन-तीन महीने का लैप्स करा कर सीधा लाभ सरकार में बैठे लोग उठा रहे हैं.
राज्य परिषद सदस्य पुनीत मुखिया ने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा योजना व आंगनबाड़ी केंद्र पर टेक होम राशन के नाम पर लूट मची है. इस मौके पर अंचल मंत्री मनोज सदा, चंद्र किशोर यादव, ललित नारायण मुखिया, राजेंद्र भगत, रोहित सदा, राम स्वार्थ मुखिया, पूरन मुखिया, छोटे लाल सिंह आदि मौजूद थे.