दाखिल खारिज शिविर में 51 मामलों का हुआ निबटारा
बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के राजस्व कचहरी में आयोजित विशेष दाखिल खारिज शिविर में 51 मामलों को निषपादित किया गया. जबकि 7 मामलों को विचाराधीन रखा गया. मंगलवार को शिविर में बेलदौर, बोबिल, पचैत, सकरोहर एवं कंजरी पंचायत के किसानों के दाखिल खारिज से संबंधित 58 आवेदन पत्र लिए गये.
शिविर में प्रभारी सीआई उपेंद्र ठाकुर राजस्व कर्मचारी गोपालकुष्ण मिश्र, सियाशरण पासवान के अलावा दर्जनों आवेदक किसानों ने भाग लिया.