खगड़िया : चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय के सामने सोमवार को अपराधियों ने मुखिया पति से डेढ़ लाख रुपए लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. पीछे से बाइक सवार ने छीना बैगसदर प्रखंड के लाभगांव पंचायत की मुखिया अंजू देवी,
उनके पति उमेश ठाकुर व पंचायत सचिव सीता राम सिंह स्टेट बैंक अॉफ इंडिया की एडीबी शाखा से 13वें वित्त आयोग की राशि की निकासी कर घर लौट रहे थे. जब वे लोग टेलीफोन एक्सचेंज के पास रेलवे पटरी को पार कर समाहरणालय के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रहे दो बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मार कर उनका बैग छीन लिया और फरार हो गये. मुखिया पति ने बताया कि पंचायत में सड़क का काम चल रहा है. पैसा उसी काम के लिए ले जा रहे थे.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने छानबीन की. उन्होंने बताया कि मुखिया पति के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है.पुलिस ने की नाकेबंदीघटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर के हर चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग शरू कर दिया.
लेकिन देर रात तक अपराधी पुलिस के पकड़ में नहीं आ सके थे. हाल के दिनों जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. बीते दिनों भी एलजी कंपनी के कर्मी से अपराधियों ने एनएच-31 पर लूट का प्रयास किया था. असफल रहने पर अपराधियों ने कर्मी को गोली मार कर घायल कर दिया था.