खगड़िया : सलौना-ओलापुर रेल खंड के बीच ईमली स्टेशन पर रेल यात्रियों व ग्रामीणों की बैठक सोमवार को यात्री सुविधा की मांग को लेकर की गई. बैठक की अध्यक्षता गजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं संचालन दिनेश प्रसाद महतो ने किया.
बैठक में भाग ले रहे रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी से रेल यात्रियों ने कहा कि समस्तीपुर डीवीजन को दी गई 12 डीएमयू ट्रेन में से एक भी टे्रन समस्तीपुर से भाया हसनपुर, खगडि़या, सहरसा अथवा कटिहार के बीच रेल मार्ग पर परिचालन नहीं किया जाता है.
रेल यात्रियों ने उपरोक्त मार्गो पर अविलंब डीएमयू ट्रेन की सेवा शुरू करने की मांग की. वहीं दिनेश महतों ने प्लेट फार्म न. 1 और 2 को ऊंचा करने तथा स्टेशन पर चहार दीवारी निर्माण के लिए संघर्ष करने की बात कही. बैठक में उधमी लाल पोद्दार ने प्लेट फार्म 1 और 2 को जोड़ने के लिए फूट ओभर ब्रिज के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया.
वहीं श्री जोशी ने बनमनकी से नरकटियागंज के बीच ट्रेन सेवा आरंभ करने की मांग की तथा समस्तीपुर से सहरसा एवं समस्तीपुर से भाया हसनपुर कटिहार के बीच ट्रेन चलाने की मांग की. उन्होंने रेल प्रशासन से आग्रह किया कि रेल यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखकर अविलंब निर्णय नहीं लिया गया तो रेल यात्री आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे.