किराया वृद्धि के विरोध में दुकानें रही बंद फोटो है 8 व 9 मेंकैप्सन- राजेंद्र चौक के समीप बंद दुकान व दुकान खुलने का इंतजार करते ग्राहकप्रतिनिधि, खगड़ियानगर परिषद द्वारा आवंटित स्टॉल का किराया बढ़ा दिये जाने के विरोध में दुकानदारों ने मंगलवार को सभी दुकानें बंद कर दी. राजेंद्र चौक से लेकर बखरी बस स्टैंड तक की सभी स्टॉल बंद रहने के कारण ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर दुकानदारों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा किराया में बेतहासा वृद्धि कर दिया गया है. जिसके कारण नगर परिषद से आवंटित सभी दुकानें मंगलवार से अनिश्चितकालीन बंद कर दिया गया है. नागरिक सुविधाओं के लिए किराया में वृद्धिइधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि नागरिक सुविधाओं की बढ़ोतरी के साथ साथ नगर परिषद में राजस्व वृद्धि के लिए किराया में वृद्धि की गयी है.बीते माह आंतरिक संसाधन की बैठक में निर्णय लिया गया था कि नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए राजस्व की प्राप्ति आवश्यक है. स्टॉल के किराया में वृद्धिकरने का निर्णय लिया. विदित हो कि वर्ष 1989 में खगडि़या नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक सड़क के उत्तरी छोड़ पर तत्कालीन जिला पदाधिकारी द्वारा लाट्री सिस्टम से स्टॉल का आवंटन किया गया था. जनवरी 1990 से स्टॉल का किराया पुराना रेलवे ढाला(राजेन्द्र चौक के समीप) से स्टेशन चौक तक 3.50 रूपया प्रति वर्गफीट एवं रेलवे गेट से बखरी बस स्टैंड तक 2.50 प्रति वर्गफीट प्रतिमाह निर्धारित किया गया था. लेकिन विभाग एवं अंकेक्षक द्वारा वर्तमान बाजार दर के अनुसार किराया निर्धारित करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि 90 स्टॉलधारी द्वारा वर्षो से स्टॉल का एकरारनामा नवीकरण नहीं कराया गया है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के राजस्व का एकमात्र स्त्रोत टैक्स, स्टॉल किराया अनुज्ञप्ति शुल्क है. इसमें आमलोगों, स्टॉलधारियों का सहयोग अपेक्षित है. नगर परिषद के आय में वृद्धि होने से नागरिक सुविधाओं यथा-प्रकाश व्यवस्था, सफाई कार्य, सड़क एवं नाले को सुदृढ किया जायेगा. उन्होंने सभी स्टॉलधारियों से अपील किया कि बढ़े हुए दर से किराया का भुगतान करें. ताकि स्टॉलधारियों के लिए नगर परिषद की ओर से अधिक से अधिक सुविधा प्रदान किया जा सके.
BREAKING NEWS
किराया वृद्धि के विरोध में दुकानें रही बंद
किराया वृद्धि के विरोध में दुकानें रही बंद फोटो है 8 व 9 मेंकैप्सन- राजेंद्र चौक के समीप बंद दुकान व दुकान खुलने का इंतजार करते ग्राहकप्रतिनिधि, खगड़ियानगर परिषद द्वारा आवंटित स्टॉल का किराया बढ़ा दिये जाने के विरोध में दुकानदारों ने मंगलवार को सभी दुकानें बंद कर दी. राजेंद्र चौक से लेकर बखरी बस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement