परबत्ता : प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता रवि दास उर्फ रवींद्र की दुकान की सोमवार को पदाधिकारियों द्वारा सघन जांच की गयी. गांव के दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री,डीएम, एसडीओ तथा बीडीओ को आवेदन देकर डीलर जांच तथा कार्रवाई की मांग की थी.
आवेदन में कम तौलने तथा अधिक राशि लेने समेत कई अन्य शिकायतें की गई थी. अनिल कुमार झा, सरोज झा, वैदेही देवी, चानो यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में सोमवार को बीडीओ डॉ कुंदन, सीओ शैलेन्द्र कुमार तथा सीडीपीओ मंजू देवी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. इस दौरान ग्रामीणों से बयान लिया गया.
इसमें वैदेही देवी, कारे शर्मा, मना देवी, शिवशंकर झा, चांद देवी, विरेन्द्र झा, शिवेन्द्र झा, रंजीव कुमार झा, राजीव रोशन झा ने अपना बयान दर्ज कराया.
अधिकांश लोगों ने डीलर के खिलाफ ही अपना बयान दिया. जांच के दौरान ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे. कई ग्रामीणों ने राशन लेने के क्रम में डीलर द्वारा दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. जांच के बाद बीडीओ डॉ कुंदन ने बताया कि जांच की गयी है तथा प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है.