27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज की बुुराई को दूर करने के लिए रहें तत्पर: मंत्री

बेलदौर : समाज की बुराई को दूर करने के लिये हमलोगों को तत्पर रहना होगा. बिहार में शिक्षा का उत्साह पैदा हुआ है. स्कूली बच्चो की तादाद बढ़ती जा रही है. बच्चे की शिक्षा के प्रति गांव में भी उत्साह का माहौल बन गया है. उक्त बातें गुरुवार को प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण […]

बेलदौर : समाज की बुराई को दूर करने के लिये हमलोगों को तत्पर रहना होगा. बिहार में शिक्षा का उत्साह पैदा हुआ है. स्कूली बच्चो की तादाद बढ़ती जा रही है. बच्चे की शिक्षा के प्रति गांव में भी उत्साह का माहौल बन गया है.

उक्त बातें गुरुवार को प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचौत में पोशाक व साइकिल राशि वितरण शिविर में कही. उन्होंने शिविर में स्कूली बच्चों के बीच राशि वितरण करने के दौरान एक अध्यापक की भूमिका में अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया.

मंत्री श्री कुमार ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं. इन्ही बच्चो की भीड़ से कल कोई कलक्टर, बीडीओ, शिक्षक तो कोई समाज की दिशा व दशा सुधारने के लिए राजनेता बनेगा.

उन्होंने कहा कि अब बच्चे ग्रामीण ईलाके में भी घर के काम को छोड़ विद्यालय जा रहे हैं. नौ वर्ष पहले विद्यालय जा रही लड़कियों की संख्या 1 लाख 17 हजार थी. जो 2015 में बढकर 8 लाख 15 हजार हो गयी. उन्होंने कहा कि साइकिल योजना से ही बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ा है. इसी उत्साह को परवान चढाने के लिए नौवीं एवं दशवीं के 8 लाख 42 हजार छात्र व 3 लाख 27 हजार छात्राओं को साइकिल व पोशाक की राशि दी जा रही है.

जर्जर सड़क के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार मंत्री ने सड़क की जर्जर हालात के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राज्य में पांच हजार किलोमीटर सड़क है. जो जर्जर हालात में है. इसे केन्द्र सरकार की एजेंसी को दुरूस्त करना था. प्रदेश सरकार इन सड़कों को अपने अधीन कर दुरुस्त करवाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक के अनुरोध पर आपके इलाके में 24 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन महत्वपूर्ण पुल, पुलिया की स्वीकृति दी .

इसके पूर्व मंत्री श्री कुमार पनसलवा गांव स्थित विधायक आवास पर रूक कर कार्यकर्ता एवं आमलोगों से रूबरू हुए. मंत्री ने पचौत गांव में प्रवास के दौरान कार्यकर्ता जयकुमार एवं सेवसनिवृत शिक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह के आवास पर रूक कर लोगों की समस्या से अवगत हुए.

वितरण शिविर में स्कूली छात्राओं ने झांकी दिखा कर गांव में आवागमन संकट, बिजली का अभाव आदि समस्याओं की ओर मंत्री व विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया. मंत्री के आगमन को लेकर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार एक सप्ताह से तैयारी में जुटे थे.

मौके पर स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, जदयू जिलाउपाध्यक्ष राजेश सिंह, ब्रह्मचारी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, मुखिया अवधेश सिंह, बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ विकास कुमार, पीओ अभिलाश कुमार, बीइओ शंकर सिंह, प्रो नंदकिशोर सिंह, प्रशांत कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें