* महेशखूंट थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के पास हुई घटना
महेशखूंट : थाना क्षेत्र के लाहिया चौक के पास गत सोमवार की देर रात मड़ैया इस्लामपुर निवासी मो इरशाद की पीट- पीट कर हत्या दी गयी. सुबह लाश देख कर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के पिता मो असलम के बयान पर चार लोगों को नामजद किया गया
एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के बयान के अनुसार, उसका पूर्व से अपने घर के आसपास के लोगों के साथ विवाद चल रहा था. हाल के दिनों में वह दिल्ली में रह कर मजदूरी करता था. कुछ दिन पहले वह दिल्ली से पूर्णिया लौटा था. कल इरशाद की मां उससे पूर्णिया में मिल कर लौटी थी.
उन्होंने आशंका जाहिर की कि उनके पुत्र की हत्या कहीं और की गयी है और लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि मो इरशाद की हत्या पीट-पीट कर हुई है या नहीं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा. प्रथम दृष्टया मृतक के हाथ, शरीर व सिर पर गहरे जख्म के निशान दिखे.
उन्होंने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया.