डायरिया से तीन आक्रांत
बेलदौर : डायरिया के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बीते तीन दिन पूर्व डायरिया के कारण एक बच्ची की मौत हो गयी थी. इसके बावजूद स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है.
फुलरिया गांव के पंचलाल साह की 12 वर्षीया पुत्री की डायरिया के कारण मौत हो गयी थी. वहीं डायरिया से खैरा बासा के नरेश पासवान की पत्नी कौशिल्या देवी, शेरबासा के साहेब साह की पत्नी प्रेमा देवी एवं एवं भैंसाडीह के चुनचुन शर्मा की पत्नी मीना देवी आक्रांत है. इनका इलाज पीएचसी में किया जा रहा है.