खगड़िया/ गोगरी : दीपावली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे बाजार में भी रौनक बढ़ने लगी है. लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. जमालपुर बाजार में कैलेंडर, बिजली की लड़ी एवं मूर्तियां सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री ज्यादा हो रही है. दुकानदार दुकानों के बाहर इन सामग्रियों को सजाना शुरू कर दिये हैं.
दुकानदारों ने बताया कि दीपावली को लेकर लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. मूर्तियाें व इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री खूब हो रही है. अनाज मंडी में भी दीवाली पर स्टॉल लगाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.
यहां दुकानदारों द्वारा टेंट लगाया जा रहा है. बाजारों में चाइनीज लड़ियों की धूमशहर में दीवाली के मौके पर चाइनीज सामग्री की धूम देखने को मिल रही है. घरों में रोशन होने वाले दीये से लेकर पूजा की मूर्ति तक सब पर चाइनीज छाप दिखाई दे रही है.
सस्ती होने के कारण लोग चाइनीज आइटम को हाथों हाथ ले रहे हैं. ज्यादातर आइटम यूज एंड थ्रो हैं. कस्बे के बाजार में इन दिनों चाइनीज माल भरे हुए हैं. बाजार में 50 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच में छोटी-छोटी टिमटिमाने वाली लाइटें, सीएफएल के डिजाइनदार बल्ब, मोमबत्ती जैसी लाइटें, लाइटिंग वाले दीये, लक्ष्मी जी का मंदिर, गणेश जी की मूर्ति आदि उपलब्ध हैं.
हर तरह की लाइटिंग वाली लड़ी 30 रुपये की है. महंगा हुआ रंगरोगनपेंट करने वाले कारीगरों ने भी गत वर्ष की अपेक्षा मजदूरी में 50 से 100 रुपये की वृद्धि कर दी है.
मौजूदा समय में दशहरा, नवरात्र एवं दीपावली पर्व के मद्देनजर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने घरों की साफ-सफाई के साथ- साथ रंगाई व पुताई का कार्य शुरू कर दिया है. पेंट व्यवसायी ने बताया कि पेंट, समोसंग व वाल पुट्टी सहित रंग रोगन में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों के दाम में विगत वर्ष की अपेक्षा मामूली वृद्धि हुई है.