खगड़िया : जेएनकेटी के खेल मैदान में ग्रुप डी का पहला मुकाबला एमसीसी बनाम एलसीसी के बीच खेला गया. जिसमें एमसीसी ने एलसीसी को 45 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीत कर पहले एमसीसी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 27.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रनों पर सिमट गयी.
जवाब में खेलने उतरी एलसीसी को टीम के बल्लेबाज ने 34 ओवर में सभी विकेट गंवा कर मात्र 112 रन ही बना सकी. एमसीसी के बल्लेबाज मोहित आर्यन 25 रन, इंद्रजीत पोद्दार 22 रन, रवि 20 रन, चंदन 30 रन बनाये वहीं एमसीसी के गेंदबाज मोहित आर्यन की फिरकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज नतमस्तक दिखे.
उन्होंने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किये. जबकि इंद्रजीत पोद्दार ने 2 विकेट लेकर टीम की कमर तोड़ डाली. जबकि सुमित व राजा ने 1-1 विकेट पने नाम किया. वहीं एमसीसी के विकेट कीपर राम जीत यादव ने अपने खेल से खेल प्रेमियों को आश्चर्य चकित कर दिया. निर्णायक की भूमिका में बिहार राज्य पैनल अंपायर आशुतोष कुमार व सुधीर कुमार थे.
जबकि स्कोरर सत्यम कुमार थे. बुधवार को ग्रुप डी का दूसरा लीग मैच एमसीसी बनाम केसीसी के बीच खेला जायेगा. वहीं मैच के पहले पूर्व जिला खिलाड़ी राकेश कुमार राजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद, मनोज कुमार, युगल किशोर, जावेद अली, अजीत कुमार, सुधीर कुमार, मुकेश यादव, पवन कुमार, संतोष कुमार, विनोद झा, सुनील सिंह सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.