27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाष्टमी मेला की तैयारी जोरों पर

खगड़िया : शहर के गौरव गोपाष्टमी मेले की तैयारी शुरू हो गयी है. मेला में झूला लगाने अन्य जिले के लोग अब धीरे धीरे गोशाला में पहुंचने लगे है. कई दिनों से मेला प्रांगण में झूला से लेकर अन्य कई दुकानदार भी अपने अपने जगहों की साफ सफाई में जुट गये हैं. वहीं इस बार […]

खगड़िया : शहर के गौरव गोपाष्टमी मेले की तैयारी शुरू हो गयी है. मेला में झूला लगाने अन्य जिले के लोग अब धीरे धीरे गोशाला में पहुंचने लगे है. कई दिनों से मेला प्रांगण में झूला से लेकर अन्य कई दुकानदार भी अपने अपने जगहों की साफ सफाई में जुट गये हैं. वहीं इस बार भी गोपाष्टमी मेले में ड्रैगन झूला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

ड्रैगन झूला को आकर्षक रूप देने के लिए अभी से ही मजदूरों को लगाया गया है. लोगों को एक से बढ़ कर एक करतब दिखाने के लिए मौत का कुआं बनाने की तैयारी भी आरंभ कर दी गयी है. इसके लिए अभी से गोशाला मेले को आकर्षक बनाने के लिए सामान लाया जा रहा है. दूसरी ओर मीना बाजार लगाने वाले दुकानदार भी अपने-अपने दुकान के लिए जमीन की मांग मेला कमेटी से कर रहे हैं. कहते हैं

मेला मंत्रीगोपाष्टमी मेला मंत्री प्रदीप दहलान ने बताया कि मेला को बेहतर बनाने के लिए कमेटी तैयारी में जुटी है. इसके लिए कुछ अलग तरीके से फार्मूला तैयार किया जा रहा है. उसी फार्मूले के तहत दुकान का आवंटन किया जा रहा है. इसके अलावा काष्ठ मेला भी लगाया जायेगा. गोपाष्टमी मेला के दूसरे दिन से ही केसरी नंदन व्यायामशाला की देख-रेख में दंगल का आयोजन किया जायेगा. इस दंगल में जिला से लेकर राज्य स्तर के महिला एवं पुरुष पहलवान भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें