गोगरी : मुहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान जमालपुर बाजार में किये गये तोड़ फोड़ बाद से बंद जमालपुर बाजार तीसरे दिन दोपहर बाद खुल गया. बाजार के व्यवसायियों को प्रशासन द्वारा दो दिनों से अपना अपना प्रतिष्ठान खोलने का आह्वान किया जा रहा था. लेकिन व्यवसायियों ने सुरक्षा व्यवस्था सहित क्षतिपूर्ति की लगातार मांग कर रहे थे. प्रशासन द्वारा व्यवसायियों को सुरक्षा का पूरा आश्वासन देने के बाद दोपहर बाद से जमालपुर बाजार की दुकाने खुलने लगी.
देखते ही देखते बाजार की लगभग सभी दुकानें खुल गयी. दुकान खुलते ही बाजार में रौनक आ गया. पिछले दो दिनों से बाजार बंद होने के कारण एक ओर जहां कारोबार में काफी नुकसान उठाना पड़ा. वहीं लोगों के घर में सामान की कमी भी खलने लगी थी. स्थिति सामान्य होने के बाद लोगों के दिलो दिमाग पर पिछले छह दिनों से उत्पन्न दहशत में भी काफी कमी आयी.
बता दें कि शनिवार को मुहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान थाना परिसर में प्रवेश नहीं कराने के कारण आक्रोशित एक पक्ष के लोगों द्वारा पहले तो थाना के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन व तोड़ फोड़ किया और बाद में लौटने के क्रम में जमालपुर बाजार के दर्जनों दुकानों में तोड़ फोड़ व लूट पाट की घटना को अंजाम देने के बाद चले गये. जिसके बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने अपनी अपनी प्रतिष्ठान को बंद कर दिया था. देखते ही देखते जमालपुर बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. लेकिन प्रशासन के प्रयास के बाद स्थिति सामान्य हो गयी.
प्रशासन से सुरक्षा की लगायी गुहारजमालपुर बाजार के व्यवसायियों ने गोगरी अनुमंडल प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कड़ी से गड़ी कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने गोगरी पुलिस इंस्पेक्टर एससी मिश्रा से गहन वार्ता के बाद घटना के बाद पिछले दो दिनों से बंद जमालपुर बाजार के प्रतिष्ठानों को खोलने पर राजी हो गये. बाजार खुलने के बाद लोगों की चहल पहल के बढ़ने के बाद पुलिस गश्त भी तेज कर दी गयी है. ताकि लोगों के मन में दहशत नहीं रहे.