खगड़िया : दीपावली नजदीक देख लॉटरी के काले कारोबारी एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. लॉटरी गिरोह के सरगना सहित धंधेबाजों ने विशेष ऑफर (इनाम) वाली लॉटरी बाजार में उतार कर गरीबों की गाढ़ी कमाई लूटने की पूरी तैयारी कर रखी है. पूर्व से दो रुपये वाली लॉटरी से इतर विशेष इनाम वाली लॉटरी का मूल्य 50 रुपये लेकर 500 रुपये तक रखा गया है.
इस पर इनाम की राशि भी बंपर है. 50 हजार से लेकर पांच लाख इनाम वाले इस विशेष लॉटरी की पहली खेप बाजार में उतर चुकी है. एजेंटों के माध्यम से होने वाले इस काले कारोबार में फिर से एक बार गरीबों की गाढ़ी कमाई लूटने का ताना-बाना तैयार है. विभिन्न चौक-चौराहों व एजेंटों के माध्यम से लॉटरी का गोरखधंधा फल-फूल रहा है.
इधर, सदर थानाध्यक्ष महफूज आलम कहते हैं कि लॉटरी बिक्री की कहीं से भी सूचना मिलेगी तो तुरंत कार्रवाई की जायेगी. लॉटरी के जाल में हो रहे कंगाल बाजार में बिक रहे दो रुपये व 20 रुपये की लॉटरी के अलावा विशेष इनाम वाली लॉटरी के माध्यम से गरीबों की जेब ढीली करने के लिए एजेंट तैयार हैं.
लॉटरी गिरोह का जाल कितना तगड़ा है कि पुलिस के लाख चाहने के बाद भी इस गोरखधंधे पर लगाम नहीं लग पाया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब तक लॉटरी के जाल में फंस कर गरीब ठगे जाते रहेंगे. मिजोरम से नगालैंड की फ्यूचर मैसिव, मिजोरम की सिंघम जियल, डियर जेंटिल नामक लॉटरी पर वैसे तो दो रुपये मूल्य लिखा रहता है. पर, इसकी बिक्री 20 रुपये तक में की जाती है. लॉटरी में दस हजार रुपये लेकर 150 रुपये तक का पुरस्कार देने का दावा किया जाता है.